लखनऊ - मर्सडीज बेंज ने लखनऊ में प्योर फैसनेशन को लाकर इस वर्ष भारत के पूर्वी कार बाजार के लिए एक बेहतरीन शुरूआत की है। इस थीम के मुख्य अंश ऑटो एक्पो 2010 में इसकी हिस्सेदारी में दिखे थे जिसमें निकट भविश्य में कंपनी की भारतीय बाजार के प्रति रणनीति दिखाई दी थी। प्योर फैसनेश कंपनी के सभीं ब्राण्ड वेल्यूओं के बीच का एक पारस्परिक प्रभाव हैं। ब्राण्ड की विशेशता जोश सम्पूर्णता व शानदार टैक्नोलॉजी वह मान्यतांए है जो इसकी थीम प्योर फैसनेशन मे निहित है, यह इसके मन्त्रमूग्ध करने वाले विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन दिये जाने वलो अनुभव व विश्व स्तरीय संरचना से प्रतिबिम्बित होती है।
ऑटोमोबाइल व विश्व के बेहद कीमती प्रीमियम कार ब्राण्ड के निर्माता होने के नाते, मर्सडीज बेंज गाड़ी की गुणवत्ता सुरक्षा व सुगम्य मोटरिंग के मापदण्डों को बनाये हुए है। लखनऊ में इस प्रदर्शन मंच को लाने का विचार कंपनी के विकास व निर्देशन के जोश को बांटना है व ग्राहकों तथा मीडिया से अपने थ्री प्वांइटेड स्टार को रूबरू कराना हैं मर्सडीज कारों में जोश सम्पूर्णता व बेहतरीन टैक्नोलॉजी क समावेश है जो इसके शानदार उत्पादों में दिखती है जिन्हें पहली बार लखनऊ में एक साथ प्रदिर्शत किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com