लखनऊ - यूनीनॉर ने भारत में अपनी सेवाओं के लॉन्च के कुछ ही हफ्तों के भीतर अब उत्तर प्रदेश (पूर्व) में एक नई जोरदार संकल्पना डायनमिक प्राइसिंग पेश की है जो भारत में मोबाइल सेवाओं के क्षेत्र में कॉल खर्च के लिहाज से एक नए युग की शुरूआत कर सकती है। यूनीनॉर के बदलते डिस्काउंट प्लान (डीपी) की बदौलत ग्राहकों को नेटवर्क पर ट्रैफिक के हिसाब से उनकी कॉल पर डिस्कांउट दिया जाएगा। और यह डिस्काउंट लोकेशन तथा टाइम के हिसाब से बदलेगा क्योंकि हर सैलफोन टावर से ग्राहकों को अलग अलग डिस्काउंट दिया जाएगा। अलबत्ता, एक स्थान पर हर घंटे डिस्काउंट की दर बदलती रहेगी। इस तरह यूनीनार की ताजा पेशकश के चलते चौबीसों घंटे ग्राहकों को उनकी कॉल पर अलग अलग हिसाब से छूट मिलेगी। हो सकता है कि आने वाले समय में इस नई संकल्पना की बदौलत भारत के दूरसंचार क्षेत्र में टैरिफ संरचना के समीकरण ही पूरी तरह से बदल जाएं।
बदलता डिस्काउंट प्लान डीपी के अन्तर्गत ग्राहकों को अपनी कॉल पर 5 फीसदी से लेकर 60 फीसदी तक डिस्काउंटठ का लाभ मिलेगा और यह छूट इस बात पर निर्भर करेगी कि कॉल किस समय और कहॉ से की गई। यह छूट यूनीनॉर से यूनीनॉर या यूनीनॉर से अन्य ऑपरेटरों के नेटवर्क पर की जाने वाली लोकल कॉल पर 50 पैसे प्रति मिनट की बेस रेट पर लागू होगा। इसका मतलब यह हुआ कि 1 मिनट की कॉल छूट मिलने पर कभी मात्र 20 पैसे की भी हो सकती है, और इतना हो तय है कि वह 50 पैसे से अधिक की कभी नहीं होगी।
फ्रोदे हॉगन ईवीपी यूपी हब पूर्व यूनीनॉर ने कहा पहले ग्राहक और फिर टैक्नोलॉजी की बदौलत यह मुमकिन हुआ है। हमने अपनी डायनमिक प्राइसिंग पेशकश लाकर अपने इस मार्गदर्शी सिद्धान्त को सही साबित कर दिखाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com