• पत्रकारों ने किया कोतवाली का घेराव
• आक्रोिशत मीडिया ने किया सड़क जाम
पुलिस ने आज फिर एक बार अपना पुलिसियां रौब झाण्डकर मीडियां को कबरेज से रोकने का प्रयास किया। जिसके लिए पुलिस ने मीडिया के कैमरा मैनों को गालियां दी और कपडे पकड़ कर बाहर कर दिया। कोतवाल ने कोतवाली का गेट तक बन्द कर दिया।
इस मामले से कुद्ध पत्रकार कोतवाली के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। कई घण्टे जाम के बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र वीर सिंह ने मामले को समझा और इसमें कोतवाल की गलती के लिए खुद माफी मांगी, इसके बाद भी कोतवाल के निलम्बन पर अडे़ पत्रकारों से श्री सिंह ने यहां तक कह दिया कि “यदि कोतवाल ने आपके कालर पकडे़ थे बदले में आप लोग मेरा कालर पकड़ ले और रास्ता छोड़कर कोतवाली में आकर अपनी समस्या पर बातचीत करें।´´ जिस पर सभी उनकी बात को मानकर कोतवाली आ गए। इसके पहले विधायक के निवास पर विधायक समर्थक पप्पू नामक एक व्यक्ति ने भी मीडियां से अभद्रता की थी, जिसके विरूद्ध मीडिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। घरने में अनिल द्विवेदी, सन्तोश पाण्डेय, मनोराम पाण्डेय, अफजाल अहमद, दिनेश श्रीवास्तव ,राजुल निगम विनोद मिश्रा, नीरज मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव , शरद श्रीवास्तव अरविन्द श्रीवास्तव , मोहन शर्मा , अनूप श्रीवास्तव, शतीश तिवारी, डा0 अवधेश शुक्ला, जितेन्द्र श्रीवास्तव, किशन पाठक, अनिल पाठक, अवधेश गुप्ता के, के तिवारी, रमन पाण्डेय, सहित जिले के इलेक्ट्रानिक मीडिया व प्रिन्ट मीडिया के सैकड़ों पत्रकार शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com