सदर विधायक अनूप सण्डा का सी डी प्रकरण अभी शान्त भी नही हुआ था कि आज एक महिला प्रात: एकाएक विधायक के घर आ धमकी ।इसकी सूचना जैसे ही मीडिया वालों को लगी विधायक अनूप सण्डा के घर लोगों का ताता लग गया। जनता आर मीडिया के लोग हजारों की संख्या में विधायक के घर के सामने इकट्ठा हो गये। सूत्रों अनुसार ज्ञात हुआ कि महिला अपना अन्तरंग सम्बन्ध विधायक से बता कर विधायक के बेड रूम में घुस कर अपना कब्जा जमा लिया । अन्दर से कमरा बन्द कर लिया। सूत्र बताते हैं के जिस समय विधायक के घर महिला पहुंची उस समय विधायक अपने निवास पर मौजूद थे। मीडिया वालों से बचते बचाते विधायक किसी तरह अपने निवास से बाहर चले गये। अफवाहें इस बात बात की उड रही थी कि विधायक ने जहर खा लिया है और उन्हे ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक विधायक मीडिया के सामने उपलब्ध नही हो सके। विधायक की पत्नी अमिता सेठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर मामले की सूचना दी तो उन्होने उनको पूरे मामले की तहरीर लिख कर थाना कोतवाली नगर में देने का निर्देश देने को कहा। विधायक की पत्नी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी नगर आर0 पी सिेह, नगर कोतवाल वीरेन्द्र सिेह तथा महिला थाना प्रभारी पूनम अवस्थी नगर के सब्जी मण्डी स्थित विधायक आवास पर पहुंचे। जहॉ पर मीडिया एवं नगरवासियों की भारी भीड़ जमा थी। वहॉ पर मौजूद विधायक के समर्थकों नेे मीडिया वालों के साथ गाली गलौज और मार पीट की। पुलिस टीम द्वारा विधायक के घर घुसी महिला को पकड़ कर थाना कोतवाली लायी। जहॉ पर महिला सेे लिखित तहरीर ली गई । महिला ने निखा है कि हैदर जो लौहर भॉई के रहने वाले हैं जो कि हमें और सण्डा को इस केस मे फंसा दिये हैं। सण्डा का और हमारा कोई सम्बन्ध नही है। हैदर जो भॉई के निवासी है उन्होने मेरे फोन पर बात कर तथा सन्देश भेज कर ब्लैक मेल लगभग 6 माह से कर रहे हेैं। मैं अनूप सण्डा से मिलने उनके आस पर गई थी वह सही मामला नही जान सकी और कोतवाली आकर मेरे खिलाफ एफ आई आर लिखवा दी। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बतायी कि उक्त महिला अपना नाम समरीन पत्नी शफीक खान निवासी लौहर पिश्चम थाना धम्मौर बतायी है। मीडिया के सामने कोतवाली में समरीन ने कहा कि मेरा अनूप सण्डा से कोई सम्बन्ध नही हैं सारा का सारा हैदर किया धरा है। सीडी के प्रकरण के बारे में जब मीडिया लोगों ने बेगलौर जाने की बात की तो समरीन ने कहा कि मैं पेशे से डाक्टर हूं मेरा दिल्ली और बेंंगलोर आना जाना लगा रहता हैं । रही सीडी की बात तो यह गलत हैं मीडिया को यह सवाल उठाना चाहिए कि प्लेन में सीडी कैसे बन गई यह एक सोची समझी साजिस के तहत हैदर ने हमें फंसाया हैं हैदर महा फ्राड और ब्लैक मेकर है। पुलिस ने विधायक पत्नी अमीता सेठ की तहरीर पर समरीन के खिलाफ मुकदमा धारा 384, 452, 504, 506, 527 पंजीकृत कर लिया हैं समाचार लिखे जाने तक समरीन थाना कोतवाली में मौजूद थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com