लखनऊ - देश के अग्रणी बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक इस वर्ष अक्षय तृतीया के मांगलिक अवसर पर चान्दी की छड़ों की खुदरा बिक्री करेगा। एचडीएफसी बैंक भारत का पहला बैंक है जो सोने के सिक्कों/छड़ों की बिक्री की विशाल सफलता के उपरान्त चान्दी के सिक्कों/छड़ों की बिक्री करने जा रहा है। एचडीएफसी बैंक अक्षय तृतीया के दिन अपनी शाखाओं को खुला रखेगा, जोकि इस वर्ष रविवार को पड़ रहा है, इसके जरिये इसके ग्राहकों तथा जनता को इस मांगलिक अवसर पर सोने व चान्दी की खरीददारी करने का शानदार अवसर प्राप्त होगा।
रिटेल लाइबिलिटीज प्रॉडक्ट ग्रुप के प्रमुख श्री सेशन रामकृष्णन ने कहा कि हम सदैव ही अपने ग्राहकों को सुरक्षित निवेश तथा बचत उत्पादों की विविधता प्रदान करने का प्रयास करते हैं। परंपरागत रुप से चान्दी सदैव ही भारतीयों के लिये सोने के बाद सबसे अधिक पसन्दीदा निवेश रहा है। वास्तव में आज भारत विश्व में चान्दी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। प्योर सिल्वर ऑफर के माध्यम से हम ग्राहकों को चान्दी की खरीद का एक सुविधाजनक एवं विश्वसनीय जरिया उपलब्ध कराने की आशा कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com