सुलतानपुर - पूर्व प्रधान मन्त्री राजीव गांधी के प्रधानमन्त्रित्व कार्यकाल में पूरे देश में शुरू की गई राजीव गांधी स्वच्छ पेयजल योजना जल निगम के अधिकारियों के चलते इस अमेठी संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर में भी अपना दम तोडता नज़र आ रही है।
जगदीश पुर विकास खण्ड ग्राम सभा कठौरा मे राजीव गाधी स्वच्छ पेयजल योजना के अन्तर्गत बनायी गई पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पूरे क्षेत्र मे पानी की आपूर्ति न होने से हाहाकार मचा हुआ है।यही हाल जगदीश पुर विकास खण्ड़ का भी है, जहां जलनिगम के कर्मचारी के कामचोरी के चलते पानी की समस्या दिन प्रति दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है।
अभी तो गर्मी की ही शुरूआत है और यह हाल अभी है तो भीशण गर्मी के होने पर हाहाकार अवस्य मचेंगा। यदि प्रशासन सीध्र नही चेतेगा तो क्षेत्रवासियो को पानी पीने की समस्या बहुत बड़ी चुनौती बन कर उभरेगा। क्यो कि जगदीश पुर विकास खण्ड के जलनिगम के अधिकारी पानी के लिये विछाई गई पानी की लाइने जो छति ग्रस्त हो गई उसे ठीक कराने में कोई रूचि नही दिखा रही है। यदि यही हाल रहा तो क्षेत्रवासी बहुत बडे आन्दोलन करने को बाध्य होगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com