सुल्तानपुर - भारत सरकार द्वार की जा रही जनगणना को जातीय आधार पर करने के औचित्य पर खेमई प्रसाद निषाद प्रान्तीय अध्यक्ष उ0प्र0 कश्यप निषाद सभा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस जनगणना से विशेशकर पिछड़ी जातियों का अधिक हित होगा, श्री निषाद आगे बताया कि आज सारी राजनीति जातिया आधार पर हो रही है। जनप्रतिनिध भी अपनी निधि को जातीय आधार पर ही खर्च करते है, जिस कारण निषाद जैसी पिछड़ी जातियां विकास से वचिंच हो गई है, जहां सामान्य वर्ग के लोग राजनीति में पिछड़ों को सम्मान जनक हिस्सेदारी न देने के पक्ष में पिछडो की जनसंख्या नकार देते है, वही जातीय आधार पर जनगणना होने से राजनीति में प्रभावी होगी।
और अन्त में तर्क देते हुए बताया कि आर्थिक आधार पर जन गणना करने को निषाद अनुचित बताते है। इसी सन्दर्भ मे प्रान्तीय अध्यक्ष ने जनपद के कश्यप निषादों से जनगणना में जाति में मांझी या निषाद लिखने की अपील किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com