लखनऊ - उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री श्री अनन्त कुमार मिश्रा ने गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के सात जनपदों-गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा सन्त कबीर नगर में इस वर्ष के जे0ई0 टीकाकरण कार्यक्रम आगामी 31 मई से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मण्डलों के अपर निदेशक जे0ई0 टीकाकरण पर चर्चा कर कार्य योजना बनाएं और उसे प्रभावी ढंग से लागू करें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री ने आज जे0ई0 प्रभावित मण्डलों के अपर निदेशक के साथ जे0ई0 टीकाकरण कार्यक्रम पर गहन चर्चा की। इस बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रदीप शुक्ला, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रभात कुमार सारंगी, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ0 आर0आर0 भारती सहित शासन, महानिदेशालय एवं विभागीय अधिकारी तथा मण्डलीय अपर निदेशक भी मौजूद थे।
श्री मिश्रा ने गत दिवस सम्पन्न हुयी विभागीय समीक्षा बैठक में शैय्या उपयोगिता दर की समीक्षा के दौरान देवीपाटन, इलाहाबाद एवं चित्रकूट में किये गये कार्यो की सराहना की तथा गोरखपुर, आगरा एवं मेरठ मण्डल के अपर निदेशकों को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण योजना के अन्तर्गत लगाये गये शिविरों से जनता काफी लाभान्वित हुयी है तथा इसके उत्साहवर्धक परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि आने वाले महीनों में इन शिविरों को और अच्छे ढंग से आयोजित किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों का लाभ उठा सकें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री ने इलाहाबाद, सहारनपुर एवं झांसी मण्डलों में ऑपरेशन का प्रतिशत अच्छा रहने के लिए अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने बस्ती, फैजाबाद तथा चित्रकूट मण्डलों में ऑपरेशनों की खराब प्रगति होने के कारण इन मण्डलों के अपर निदेशकों को ऑपरेशन में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने रेडियोलॉजिकल एवं पैथालॉजिकल मानकों के सापेक्ष अच्छा कार्य करने वाले सहारनपुर, लखनऊ एवं बरेली मण्डल के अधिकारियों की सराहना की तथा खराब प्रतिशत वाले मण्डलों-मिर्जापुर, इलाहाबाद व आजमगढ़ के अपर निदेशकों के कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। इसी कारण नियमित टीकाकरण में कानपुर, अलीगढ़ तथा आगरा मण्डलों का लक्ष्य मानक के अनुरूप होने के कारण इनकी सराहना की गई तथा सबसे कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले बरेली, आजमगढ़ और इलाहाबाद मण्डल के अपर निदेशकों को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत मानक के अनुरूप कार्य करने वाले झांसी, मेरठ एवं गोरखपुर मण्डल के लक्ष्य मानक के अनुरूप होने के कारण सम्बन्धित अधिकारियों की सराहना की गई। जबकि मुरादाबाद, अलीगढ़ एवं आजमगढ़ मण्डलों के अपर निदेशकों को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। चिकित्सकों की उपस्थिति की समीक्षा में सहारनपुर, कानपुर एवं बरेली मण्डलों में चिकित्सकों की उपस्थिति अच्छी रही, जबकि मेरठ, इलाहाबाद एवं बस्ती मण्डलों में स्थिति खराब रही। इन मण्डलों के अपर निदेशकों को स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में लेवल-2, लेवल-3 तथा लेवल-4 के प्रोन्नत चिकित्सा अधिकारियों के समायोजन के सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री ने शासन की स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत ही समायोजन करने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com