पुलिस अधीक्षक ने किया पाचं हजार रुपये इनाम की घोषणा
सुल्तानपुर - राष्ट्रीय राज्य मार्ग लखनउ वाराणसी रोड़ पर अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी सुनील कुमार बरनवाल पुत्र राम चरन बरनवाल निवासी ग्राम शाहगंज थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर जो तगादे के रूपये के साथ सायं आठ बजें वापस अपनी आल्टो कार से धर आ रहे थे जिन्हे प्रताप ढ़ावे के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा रोकर तगादे के रूपये लूट लिये, जिसके बारे में सुनील कुमार बरनवाल द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 253/2010 धारा 392भादवि का पंजीकृत किया गया। धटना के द्वारा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ शिव बहादुर सिंह के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 प्रभारी पंकज तिवारी तथा थानाध्यक्ष कोतवाली देहात हरेन्द्र प्रताप सिंह की टीम गठित की गई।
उपरोक्त टीम द्वारा की गई पूंछ-ताछ तथा पतारशी, सुरागरशी से धटना में किसी करीबी व्यक्ति की संलिप्तता प्रकाश में आयी व्यापारी के साथ धटना के समय मौजूद नौकर से की गई पूछं-ताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले। विस्तृत पूछं ताछ के दौरान नीरज सिंह पुत्र राकेश सिह निवासी ग्राम दिखौली थाना धमौर द्वारा धटना को स्वीकार किया गया। अभियुक्त नीरज द्वारा अपने चचेरे भाई विपिन व अन्य गांव के शान्ति भूशण सिंह व सन्तोस सिंह के साथ धटना को अन्जाम दिया जाना स्वीकार किया। धटने के खुलासे के बाद आज लगभग 1,30 बजे धटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तमंचा, चाकू तथा बैग मे रखे गये लूट के पांच लाख रुपये तथा कार की चाभी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमेें चौबीस धण्टे खुलासे को पुलिस अधीक्षक एक सराहनीय कार्य बताया और पुलिस टीम को पाचं हजार रूपये तथा व्यापारियो ने पचास हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com