लखनऊ - सीतापुर से राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस यात्रा के आज जनपद हरदोई के बावन ब्लाक में शशिभूषण शुक्ल`शोले´ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आयोजित तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय सिंह द्वारा बरौलिया में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सुश्री मायावती ने महिला होकर एक महिला का घर जलवाया, मुख्यमन्त्री होकर एक मुख्यमन्त्री की बेटी का घर जलवाया, जुल्म की सभी हदें पार कर सिर्फ अपराधियों को बचाने का कार्य कर रही हैं। पूरे प्रदेश में दलित समाज की लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है। इसके विरूद्ध जब कोई आवाज उठाता है तो मुख्यमन्त्री उसे जेल भेज देती हैं।
उन्होने कहा कि बसपा सरकार ने विकास का कोई भी कार्य नहीं किया है, प्रदेश में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह सब कांग्रेस शासनकाल की देन हैं। डॉ0 जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आजादी से लेकर देश के विकास में योगदान रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस देश की एकता-अखण्डता के लिए कुर्बानी दी है। उन्होने जनता का आवाहन किया कि कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करें। इस मौके पर श्री अब्दुल मन्नान के अलावा जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह, श्री साबिर अली, श्री राम दयाल वर्मा, श्री रमेश मिश्रा, श्री रमेश सिंह, श्री कृष्ण वर्मा, श्री राशिद बिलग्रामी, श्रीमती नेतम भारती, श्रीमती शशिबाला वर्मा सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन एवं स्थानीय जन मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार सन्तकबीरनगर से चलने वाली यात्रा आज जनपद गोण्डा के बभनजोत से शुरू हुई। इसके उपरानत गौराचौकी में नुक्कड़सभा हुई। गोण्डा के नगर पालिका ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कतरे हुए अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी ने कहा कि पार्कों और स्मारकों के निर्माण में जो धन बर्बाद किया जा रहा है उससे प्रदेश का समुचित विकास हो सकता था। उन्होने कहा कि पार्कों और मूर्तियों के पास जो पत्थर लगे हैं वहीं पत्थर सुश्री मायावती के परिजनों के घर पर भी लगे हैं इसकी जांच करायी जानी चाहिए। उन्होने कहा कि केन्द्र के धन में भ्रष्टाचार प्रदेश की सरकार कर रही है जिसके कारण जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। दलितों, गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है। यात्रा में श्री राम जियावन यादव, जिलाध्यक्ष श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री रघुराज उपाध्याय, श्री पंकज श्रीवास्तव मण्डलीय प्रवक्ता, श्री सन्दीप मेहरोत्रा, श्री उसियान अहमद, श्री जलील अहमद, श्री नकछेद कनौजिया सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सहारनपुर से चलने वाली यात्रा आज बडौली, टोडी, शिकोहपुर, अलवापुर, इरदीशपुर, सिक्का, बाम, दोझा एवं कमाला क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया।
प्रवक्ता ने बताया कि विगत 14अप्रैल को अम्बेडकरनगर से कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना की गईं कांग्रेस सन्देश यात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं तथा कांग्रेस पार्टी के गौरवमयी इतिहास, कांग्रेस की उपलब्धियों, केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन में प्रचारित कर रही है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि डुमरियागंज विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सिद्धार्थनगर में आयोजित जनसभा को आज कांग्रेस विधानसभा मण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, सांसद श्री जगदिम्बका पाल, मुम्बई प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री कृपाशंकर सिंह, महाराष्ट्र सरकार के मन्त्री श्री नसीम खान आदि वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए प्रदेश की भ्रष्टाचार में आंकठ डूबी बसपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com