लखनऊ - जनपद सुलतानपुर के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यकर्ता स्व0 मयंकेश शुक्ल की निर्मम हत्या में स्व0 शुक्ल के पिता की तहरीर में नामजद आरोपी बसपा विधायक श्री चन्द्र प्रकाश मिश्र`मटियारी´ को बिना किसी गम्भीर विवेचना के ही क्लीन चिट देने से प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार की अपराधियों से सांठ-गांठ की कलई खुलने के साथ ही कांग्रेस द्वारा लगाये गये इस आरोप की पुष्टि हो गई है कि बहुजन समाज पार्टी अपराधियों और माफियातत्वों के लिए सबसे सुरक्षित पनाहगाह है तथा सरकार की प्राथमिकता कानून का शासन नहीं बल्कि अपराधियों को बचाना है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री द्वारा जिस प्रकार उनका घर(डॉ0 जोशी का) जलाये जाने के नामजद अभियुक्त को न सिर्फ बचाने का प्रयास किया गया बल्कि लालबत्ती से भी नवाजा गया है, इससे अपराधियों के हौसले बुलन्द हुए हैं। उन्होने कहा कि लगभग एक वर्ष बीतने के बाद भी आज तक नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गय।
डॉ0 जोशी ने कहा कि जिस तरह अपराधियों के प्रति बसपा सरकार का प्यार हिलोरें ले रहा है उससे यह भी आशंका है कि शीघ्र ही चन्द्रप्रकाश मिश्र`मटियारी´ को भी लालबत्ती से नवाज दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्व0 मयंकेश शुक्ल की निर्मम हत्या के मामले में चुप बैठने वाली नहीं है और न्यायालय सहित सभी विकल्पों द्वारा मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com