लखनऊ- जेपी समूह की एक इकाई जेपी सीमेन्ट प्रोडक्ट्स के उत्पाद जेपी शक्तिमान सीमेन्ट चादर के विक्रेताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन कम्पनी के एडवाइजर (मार्केटिंग कोआर्डिनेशन) बी.पी.एस. क्वात्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया जेपी समूह अपने ग्राहकों को उत्कृश्ट उत्पाद एवं सर्वोत्तम ग्राहक सेवा के लिए कटिबद्ध है। उ0प्र0 में इलाहाबाद स्थित सड़वा, अम्बेडकरनगर स्थित टाण्डा, मिर्जापुर स्थित चुनार, एवं सोनभद्र स्थित डाला में सीमेन्ट प्लान्टों की स्थापना एवं नवीनीकरण कर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला उत्पादन कर ग्राहकों को उपलब्ध कराना इसका ज्वलन्त उदाहरण है। समूह देश के विभिन्न भागों में सीमेन्ट प्लान्टों की स्थापना कर रही है जिससे वर्ष 2011 तक उत्पादन बढ़कर 250 लाख टन प्रतिवर्ष हो जाएगा एवं 2012 तक 350 लाख टन हो जाएगा। जेपी समूह को देश के तीसरे सबसे बड़ें सीमेन्ट उत्पादक कम्पनी होने को गौरव प्राप्त हो जाएगा। समूह बारा एवं करछना, इलाहाबाद में उ.प्र. सरकार द्वारा थर्मल पावर प्रोजेक्ट बी.ओ.टी. के आधार पर लगा रहा है। समूह नोएडा से आगरा तक 6/8 लेन यमुना एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है। समूह जल एवं ताप विद्युत के क्षेत्र में कार्य कर रही है। निजी जल विद्युत के क्षेत्र में जेपी समूह का देश की अग्रणी कम्पनियों में नाम है। उन्होंने कम्पनी के नवीनतम प्रोजेक्ट यमंना एक्सप्रेसवे के बारे में बताते हुए भरोसा जताया कि यह प्रोजेक्ट पूरा होते होते आगरा से नोएडा के आसपास समृद्धि का एक नया दौर प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जेपी शक्तिमान सीमेन्ट चादर की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए कम्पनी जल्द ही चुनार से अपने द्वितीय प्लान्ट से उत्पादन प्रारम्भ करने जा रही है जिसकी स्थापना पर कार्य तीव्रतम गति से चल रहा है। इस प्लान्ट के साथ ही जेपी शक्तिमान सीमेन्ट चादर की उपलब्धता सम्पूर्ण उ.प्र. के लिए सुनििश्चत हो जाएगी विशेशकर मध्य एवं पूर्वी उ.प्र. मे जहां शीटींग सीजन के दौरान डिमाण्ड में अधिकता की वजह से सप्लाई कभी-कभी बाधित होती थी।
इस सम्मेलन में लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, अम्बेदकरनगर, फैजाबाद, गोण्डा, बलरामपुर, लखीमपुर, शाहजहॉपुर, बरेली, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, झांसी, जालौन, ललितपुर आदि जिलों के 200 से भी अधिक विक्रताओं ने भाग लिया।
सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट (विपणन) प्रेम प्रकाश ने बताया गत 2 सितम्बर 2006 को कम्पनी से जेपी शक्तिमान सीमेंन्ट चादर का लोकार्पण किया गया था। मात्र चार साल के अन्दर जेपी शक्तिमान सीमेन्ट चादर न केवल उ0प्र0, बल्कि बिहार, मध्यप्रदेश, झारखण्ड एवं पिश्चम बंगाल में ग्राहकों के बीच अपने विक्रेताओं के माध्यम से लोकप्रिय सीमेन्ट चादर के रूप में उपस्थित हो चुका है। कम्पनी के उप आंचलिक प्रबंधक (विपणन) पुनीत टण्डन एवं उप प्रबंधक (विपणन) एस.के. तिवारी ने विक्रेताओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ग्राहकों के विश्वास ने ही जेपी शक्तिमान सीमेन्ट चादर को अति अल्प समय में मजबूत स्तंभ प्रदान किया है एवं बाजार में प्रीमियम ब्राण्ड के रूप में स्थापित किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com