लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मन्त्री श्री लालजी वर्मा द्वारा आज वित्त विभाग के कार्यों की समीक्षा विभागीय सभाकक्ष में की गई। वित्त मन्त्री ने कहा कि कार्मिकों के सेवा सम्बंधी मामलों का शीघ्र निस्तारण करके नियमानुसार प्रोन्नति आदि प्रदान की जाय। छठें वेतन आयोग की संस्तुति के सम्बंध में शासनादेशों का समयबद्धता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। सेवानिवृत्ति सम्बंधी देयों का भुगतान तत्काल किया जाय तथा प्रत्येक त्रैमास में पेंशन अदालतों का आयोजन मण्डल स्तर पर किया जाय।
वित्त मन्त्री ने आन्तरिक लेखा परीक्षा, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा, पंचायत लेखा परीक्षा, सहकारी समिति लेखा परीक्षा आदि सम्बंधी कार्यों को वार्षिक कार्य योजना के अनुसार लक्ष्य निश्चित कर शीघ्र करने के निर्देश दिये। विभिन्न विभागों की अवमुक्त वित्तीय स्वीकृतियों के सम्बंध में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि धनराशि यथा स्थान पहुंच गई है या नहीं। पंजीकृत समितियां, जो क्रियाशील नहीं हैं, उनकी जांच पर निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री मनजीत सिंह, सचिव वित्त श्री राजन शुक्ला, श्री बी0एम0जोशी, विशेष सचिव श्री अरविन्द नारायण मिश्र, श्री अजय अग्रवाल, श्री ओ0पी0वर्मा सहित कोषागार पेंशन आदि विभागों के निदेशक एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com