लखनऊ - उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज व्याप्त है। अराजकता चरमसीमा पर है, नौकरशाही बेलगाम है। महिलाओं की इज्जत महिला मुख्यमन्त्री के राज में ज्यादा असुरक्षित है। लड़कियों के अपहरण की वारदातें हो रही हैं, अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। बसपा सरकार में शामिल मन्त्री तो खुद ही अपराधी है, उनके रहते मुल्जिमो को खुब छूट मिली हुई है। जनता भययुक्त है और अपराधी भयमुक्त है। स्थित का चिन्ताजनक पक्ष तो यह है कि अब डीएम, एसएसपी और डीजीपी तक से फरियाद कोई मतलब नहीं रह गया है। कहीं सुनवाई नहीं होती है।यह सरकार अपराधियो माफियाओं की सरकार बन गई है।
आज डीजीपी के पास इलाहाबाद की राधिका मिश्रा और उनकी एक बेटी मिलने गई पर वे मिले नहीं। उसके पति एवं बेटे की सम्पत्ति के लालच में हत्या कर दी गई। एक लड़की शालू मिश्रा का अपहरण कर लिया गया जो सीतापुरी में एक बाबा के आश्रम से बरामद हुई। उसको पुलिस व स्थानीय अफसरों के सामने प्रताड़ित किया गया। बसपा के एक पार्षद सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपो
होने के बावजूद कुछ भी नहीं हुआ है। अब इस परिवार को जान माल की धमकियाँ मिल रही है।
इसी तरह खरखौदा मेरठ के राजू त्यागी (निवासी वार्ड न0 की नाबालिक 12 वर्ष 7 माह की बेटी कु0 हिमानी उर्फ तान्या (कक्षा 8 की छात्रा) अपहरण 17 फरवरी,2010 को सचिन पुत्र श्री करण सिंह, राहुल पुत्र बाबूराम तथा रोहित पुत्र सलेक चन्द्र (निवासी ग्राम राजकुऑ थाना खरखौन्दा) ने किया जिनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट हुई। तीन दिन बाद लड़की बरामद हुई तो उसका 7 घंटे बाद मेडिकल कराया गया। सीएमओ से मिलकर सरकारी प्यारेलाल शर्मा अस्पताल के रेडियालाजिस्ट ने तान्या की उम्र 17 वर्ष से अधिक दिखाई। मुख्य अभियुक्त राहुल पुत्र बाबूराम को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। क्योंकि हम मामले मे बसपा मन्त्री लखीराम नागर का उनपर बरदहस्त बताया जाता है। अब राजू त्यागी के बेटे (6 वर्ष) को उठा ले जाने की धमकियॉ दी जा रही है। इस मामले में एसओ द्वारा जारी जॉच डीआईजी ने बदलवा दी। सीएमओ और डीआईजी हर तरह जॉच को प्रभावित कर रहे हैं।
जनपद इटावा में 2 जनवरी,2010 से 12 अप्रैल,2010 तक 65 से अधिक अपराधिक घटनाएं घटी हैं जिनमें दलित महिलाओं के साथ बलात्कार, अपहरण, हत्या लूट, चोरी, गैंगरेंप के केस हैं। जनवरी में शास्त्री चौराहे पर 2 लाख
लूट, 18 फरवरी को बैंक आफ बड़ौदा के तुलसीराम से एक लाख की लूट तथा 11 मार्च को स्टेट बैंक में लूट के साथ मोटर साइकिल, कारों की चोरी आधा सैकडा से अधिक घटनाएं घटित हुई हैं। अधिकांश मामलों में पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com