लखनऊ - वर्ष 2010-11 के लिए खनिज विभाग का 838.97 करोड़ रूपये लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए अभी से प्रयास किये जाये, यह निर्देश श्री बाबूसिंह कुशवाहा ने खनिज भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में देते हुए कहा कि सभी जनपदों का माहवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। यदि किसी माह में कोई जनपद लक्ष्य नहीं पूरा करता है तो अगले माह उसे बैकलॉग भी पूरा करना होगा।
श्री कुशवाहा ने निर्देंश दिये कि 1200 रिक्त खनन क्षेत्रों का शीघ्र पट्टा किया जाये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन/परिवहन में सुधार हुआ हैं अभी और सुधार की आवश्यकता है। अप्रैल माह में खराब प्रगति के लिए जनपद झांसी, बुलन्दशहर एवं गाजियाबाद के अधिकारियों को श्री कुशवाहा ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगले माह
बैकलाग के साथ लक्ष्य पूरा करें। 250 मामलों में शीघ्र प्रति शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देंश देते हुए खनन मन्त्री ने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा बैठक में पाया गया कि अप्रैल माह में विभाग ने 4774 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त किया। अवैध खनन के मामलों में 397 छापे डालकर 68.43 लाख रूपये शुल्क वसूला गया।
बैठक में विभागीय सचिव श्री एस0के0वर्मा, विशेष सचिव श्री अनवारूल लखनऊ हक एवं निदेशक खनिज श्री रामबोर्ध मौर्य उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com