मुस्लिम थानाध्यक्ष की तैनाती के लिए मुहिम तेज
सुलतानपुर- जनपद के सीमावर्ती विकास खण्ड बाजार शुक्ल में पंचायत चुनाव को लेकर अभी से गोटें बिछाई जाने लगी है। यहां के इस चुनाव में हमेशा ही थानाध्यक्ष की अहम भूमिका रही है, जिसके लिए यहॉ के मुस्लिम प्रधान अपनी वापसी के लिए मुस्लिम थानाध्यक्ष की तैनाती के लिए गोटे बिछाना शुरू कर दिया हैं।
बताया जा रहा है कि इस चुनाव में मुस्लिम थानाध्यक्ष को लाने के लिए मुस्लिमों ने ढाई लाख रूपये चन्दा एकत्र किया है। इस विकास खण्ड में सोलह ग्राम प्रधान मुस्लिम है। जो इस कवायद में जुटे हैं कि थानाध्यक्ष मुस्लिम हो जिसके संरक्षण में ही चुनाव हो। इसके पूर्व के हुए पंचायत चुनाव में बाजार शुक्ल में मुस्लिम थानाध्यक्ष की ही तैनाती थी, जिनके संरक्षण में यहॉ पर सोलह मुस्लिम ग्राम प्रधान हुए। उनकी बदौलत ही प्रमुख भी यहॉ पर मुस्लिम वर्ग का चुना गया।
एक बार फिर पंचायत चुनाव सिर पर है और बाजार शुक्ल में थानाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय हैं। जिन्हें हटाने और मुस्लिम थानाध्यक्ष की तैनाती के लिए मुस्लिम ग्राम प्रधानों ने अपनी गोटें बिछानी शुरू कर दी है।
इस बीच थानाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने इन दिनों लकड़ी तस्करों के विरूद्ध अभियान छेड़ रखा है जिसमें कई कद्दावर ठेकेदार
पुलिस के हत्थे चढ़ गयें। इसमें अधिकांश मुस्लिम ही हैं। पुलिस के इस अभियान से इससें लकड़ी माफियाओं की हवा निकल गई और एक वर्ग विशेश में हड़कम्प मच गया। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर शक्तें में आ गये है। इस दरोगा के रहते मुस्लिमों के लिए यह चुनाव फायदे मन्द शाबित नहीं होगा और उनके लिए यह चुनाव किरकिरा व कसैला लग रहा है। प्रधान पद के लिए दावेदार चुनाव पूर्व किसी बन माफिया व मुस्लिम दरोगा की तैनाती के लिए प्रयास कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com