लखनऊ - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं अमेठी से सांसद श्री राहुल गांधी जी निर्देश पर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी पूर्वान्ह अमेठी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक शाहगढ़ के ग्राम पटखौली(जूठीपुर) पहुंचीं। डॉ0 जोशी कांग्रेस कार्यकर्ता स्व0 मयंकेश शुक्ल`रज्जन´ के घर जाकर शोक सन्तप्त परिजनों से भेंट-मुलाकात कर सान्त्वना दी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 03मई की रात्रि में कांग्रेस कार्यकर्ता स्व0 मयंकेश शुक्ल`रज्जन´ की हत्यारों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई थी। जिसमें स्थानीय बसपा विधायक श्री चन्द्र प्रकाश मिश्र`मटियारी´ की संलिप्तता उजागर हुई है। शीघ्र ही स्थानीय सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी जी भी शोक सन्तप्त परिवार से मिलने आयेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी मृतक के परिवार से मिलने के बाद यह जानकर कि यह परिवार अत्यन्त अभाव में जीवन यापन कर रहा है तथा यही एक मात्र पुत्र कमाने वाला था, इसे देखकर विचलित हो उठीं। डॉ. जोशी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस परिवार की है और वह इसे पूरी ताकत के साथ लड़ेंगी। उन्होने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तथा अपराधियों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक वह चुप नहीं बैठेंगी।
डॉ0 जोशी ने कहा कि इस सम्बन्ध में उन्होने पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 को पत्र लिखकर इस जघन्य हत्याकाण्ड की जांच कराकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होने कहाकि चूंकि सत्तारूढ़ दल के स्थानीय विधायक का सीधे-सीधे संलिप्तता उजागर हुई है व विधायक का चरित्र भी अपराधी किस्म का है, इसलिए यदि इस मामले में पांच दिनों के अन्दर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तथा अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक अन्य पत्र उन्होने प्रदेश की मुख्यमन्त्री को भी लिखा है। पत्र में डॉ. जोशी ने कहा है कि एक तरफ जहां मुख्यमन्त्री अपने दल को अपराधियों से मुक्ति का दावा करती हैं वहीं उन्हीं के दल के एक विधायक की इस जघन्य हत्याकाण्ड में नाम आ रहा है।
उन्होने प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती से भी उपरोक्त प्रकरण की जांच कराने व ठोस कदम उठाने की मांग
पत्र में डॉ. जोशी ने यह भी उल्लेख किया है मौके पर लोगों ने स्थानीय विधायक के बारे में बताया कि लोगों को रोजगार दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये डकार गये हैं। इतना ही नहीं इन्होने दलितों की जमीन तथा ग्राम समाज के पोखरे को जबरन हथियाकर उस पर आलीशान महल बनवा लिया है। इनकी पारिवारिक पृिष्ठभूमि भी अपराधिक है। क्योंकि स्थानीय लोगों ने बताया कि इनके भाई जो रेलवे में सर्विस करते हैं, चोरी के मामले में जेल जा चुके है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com