लखनऊ - नि:शुल्क स्तरीय शिक्षा प्रदान करने वाले इण्डियन पब्लिक एकेडमी,कौशलपुरी कालोनी, खरागापुर, गोमतीनगर, लखनऊ मे एक चित्रकला प्रदशर्नी आयेजित की गई। प्रसिद्ध चित्रकार तथा कला की अन्तराष्ट्रीय पत्रिका कला दीर्घा के संपादक डा0 अवधेश मिश्र इसके मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाये गये चित्र प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को चित्रकला के सम्बंध में जानकारी प्रदान करना तथा चित्रकला के सूक्ष्म बिन्दुओं से परिचित कराना था। कक्षा तीन की सिमरन कश्यप ने गुलाब, उसी कक्षा के देवांश ने प्राकृतिक दृश्य, कक्षा चार के सुमित बिश्ट ने सूरज, कक्षा पॉच की कुमकुम सिंह ने एक लड़की तथा प्रियंका ने फूल शीर्षक चित्र बनाये थे। विद्यालय की कोओर्डिनेटर डा0 नूतन ठाकुर ने इन बच्चों को चित्रकला के गूढ़ बिन्दुओं को समझने तथा आगे भी इस पर ध्यान देने की बात कही। डा0 अवधेश मिश्र ने बच्चों को अच्छे चित्र बनाने के तौर-करीके तथा बारीकियॉ बताईं।
उन्होंने इन नन्हें बच्चों को एक श्रेश्ठ चित्रकार बनने के लिये आवश्यक गुर तथा बारीकियॉ बताईं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com