लखनऊ - उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधेश कुमार वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि चालू वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति वितरण की अग्रिम तैयारियॉ सुनिश्चित कर ली जाय ताकि छात्र/छात्राओं को समय से छात्रवृत्ति दी जा सकें।उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति की डाटा इन्ट्री को जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा उपनिदेशक चेक करें ताकि छात्रों की दोहरी प्रविष्टि न हो सके।
श्री वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की अवशेष छात्रवृत्ति को शासकीय रिसीट हेड में जमा करायें और इसकी सूचना निदेशालय को दें। शादी-बीमारी अनुदान योजना के अवशेष पात्र लिम्बत लाभार्थियों की सूची जिलेवार बना ली
जाये ताकि धनराशि मिलने पर इन लाभार्थियों को लाभािन्वत किया जा सके। पिछले वर्ष के अवशेष प्रतिपूर्ति शुल्क की सूची संस्थानवार बनाकर भिजवायें ताकि इसके भुगतान के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था हो सकें।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री के0एल0मीना, निदेशक श्रीमती सुषमा तिवारी सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com