राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा उ0 प्र0 के सहकारिता विभाग को वर्ष 2009-10 में 250 करोड़ रूपये का वित्त पोषण किया गया
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम वर्ष 2010-11 में लगभग 600 करोड़ रूपये का वित्त पोषण करेगा। गत वित्तीय वर्ष में निगम ने 250 करोड़ रूपये का सहयोग दिया था।
यह जानकारी राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री गोविन्दन नायर ने देते हुये बताया है कि
सहकारी क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर एन0सी0डी0सी आर्थिक सहायता ऋण/अनुदान के रूप में देता है। उन्होंने बताया कि मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत पी0सी0एफ0 को गेहूं खरीद हेतु 300
करोड़ रूपये निगम द्वारा दिये जाने का प्रस्ताव है। प्रदेश स्थित चीनी मिलों की स्थापना तथा आधुनिकीकरण
हेतु एन0सी0डी0सी0 धन देता है। पी0सी0एफ0 को व्यवसाय में वृद्धि, गोदाम एवं शीतगृह के निर्माण हेतु धन तथा
प्रदेश की 11000 सहकारी समितियों को व्यवसाय वृद्धि हेतु एन0सी0डी0सी0 मार्जिन मनी देता है।
श्री नायर ने बताया है कि कमजोर वर्गों के लोगों के लिए संचालित योजनाएं जैसे मत्स्य पालन, डेयरी, पशुधन,
कुक्कुट पालन, हथकरघा आदि हेतु निगम आर्थिक सहयोग प्रदेश सरकार के माध्यम से देता है। जिला सहकारी बैंक, उ0 प्र0 सहकारी बैंक एवं सहकारी ग्राम विकास बैंक के कम्प्यूटरीकरण हेतु भी एन0सी0डी0सी0 धन दे रहा है।
समेकित सहकारी विकास परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में कृषि एवं कृषि पर आधारित उद्योगों, गैर कृषि कुटीर उद्योगों के विकास के लिए 4-5 वर्ष में परियोजना के क्रियान्वयन हेतु एन0सी0डी0सी0 धन दे रहा
प्रबन्ध निदेशक श्री नायर ने बताया कि सहायता का पैटर्न ऋण एवं अनुदान पर आधारित है। शीर्ष सहकारी संघोें
में टेक्निकल एवं प्रमोशनल सेल की स्थापना करने 100 प्रतिशत अनुदान का प्राविधान है। एन0सी0डी0सी0 उन सहकारी समितियों को सीधे वित्त पोषित भी करता है, जो तीन वर्ष से अधिक से कार्यरत है तथा समिति को पिछले 3 वर्षो में नकद हानि न हुई हो तथा तीन वर्षो में से कम से कम दो वर्षो में शुद्ध लाभ हुआ हो। श्री नायर ने उत्तर प्रदेश के
सभी सहकारी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा है कि सहकारिता को सुदृढ़ बनाने के लिए एन0सी0डी0सी0 को अधिक से अधिक प्रस्ताव भेंजें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com