समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने श्री शारदा नन्द अंचल के निधन पर अपने शोक् सन्देश में कहा कि उन्हें यह समाचार सुनकर गहरा सदमा पहुंचा है। श्री अंचल उनके एक बहादुर साथी थे, जिनका बिछुड़ना व्यक्तिगत तथा पार्टी की अपूरणीय क्षति है। वे आजन्म समाजवादी आन्दोलन और समाजवादी विचारधारा के लिए समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि उनका निधन ऐसे समय हुआ जब समाजवादी पार्टी को उनकी सख्त जरूरत थी।
समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आज पूर्वमन्त्री एवं बलिया के लोकप्रिय समाजवादी नेता श्री ‘ शारदा नन्द अंचल के आकिस्मक निधन पर विधानसभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में ‘शोक् सभा हुई, जिसमें दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की ‘ाान्ति तथा ‘शोक् सन्तप्त परिवार को धैर्य धारण करने की ‘ाक्ति देने की प्रार्थना की गई। पार्टी का झंण्डा सम्मान में आधा झुका दिया गया।
श्री अंचल की मऊ में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाते हुये रास्ते में मृत्यु हो गई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव यह समाचार सुनते ही वाराणसी से बलिया उनके गॉव के लिए रवाना हो गये।
‘शोक् सभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम सब अपने एक संघशZशील साथी को खोकर दु:खी है। वे सामन्ती व्यवस्था के खिलाफ लड़ते रहे थे। समाजवादी आन्दोलन को मजबूत करने के लिए वे सदैव सक्रिय रहते थे। वे इधर सन 2012 की चुनौती को लेकर व्यग्र रहते थे और कहते थे कि हर हाल में हमें सरकार बनाने के लिए प्रयासशील रहना चाहिए। श्री यादव ने स्व0 अंचल को पूर्वाचंल का ‘ाानदार नेता बताया और कहा कि उनके सपने को पूरा करना अब हम सबका कर्तव्य बन जाता है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी द्वारा प्रस्तुत ‘शोक् प्रस्ताव में कहा गया है कि स्व0 अंचल जी छात्रजीवन से राजनीति में आए और आपात काल के विरूद्ध लड़ाई में लंबी जेल यात्रा की । उन्होंने समाजवादी पार्टी में जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी जिम्मेदारियों का पूर्ण निश्ठा से निर्वहन किया। वे पार्टी के जुझारू एवं समर्पित नेता थे।
स्व0 अंचल ने “क्रान्ति चेतना´´ समाचार पत्र का प्रकाशन किया और बलिया में 6 डिग्री कालेजों तथा एक दर्जन इंटर कालेजों की स्थापना की। वे चार बार (1985, 8़9, 93, 2002) विधायक और 1993 से 2000 तक तीन बार मन्त्री रहे। उन्होंने बेसिक शिक्षा, सहकारिता, लोकनिर्माण विभाग तथा पशुपालन विभागों का कार्यभार कुशलता से सम्भाला।
‘शोक् सभा में सर्व श्री अंबिका चौधरी, रामगोविन्द चौधरी (पूर्व मन्त्री), माता प्रसाद पाण्डेय (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), श्री हरिकेवल प्रसाद पूर्व सांसद ने स्व0 अंचल के संस्मरणों के साथ उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धान्जलि देने वालों में श्री अरविन्द सिंह गोप, श्री यशवन्त सिंह, श्री एस0आर0एस0 यादव, डा0 विश्राम सिंह, श्री सुशील दीक्षित, श्री धर्मानन्द तिवारी, मो0 एबाद, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री अशोक यादव देव, श्री ताराचन्द यादव, श्री रामशंकर यादव, आदि ‘ाामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com