चित्रकूट (ब्यूरो) महिलाओं के अधिकारों के लिए लडने की पहचान बनाने वाली संस्था वनागंना ने छ: दिवसीय प्रशिक्षण देकर अन्य संस्थाओं को भी महिलाओं के हक की खातिर लडने के लिए कमर कसा दिया है। इस आवासीय प्रशिक्षण में कई संस्थाओं के 50 कार्यकर्ता साथियों ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त जानकारी वनांगना की प्रशिक्षिका ममता सोनी ने दी । उन्होनें बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य महिलाओं व दलितों के मुददे सामने आने पर हम उस मुददों को कैसे सम्बोधित करें। जातीय व लिंग आधारित व्यवस्थाए किस प्रकार से समाज को प्रभावित करती हैं। इस मुददे पर कार्यकर्ताओं की समझ का खुलासा करते हुए उन्हें नेतृत्व व निर्णय की भूमिका में आगे लाने का प्रयास किया गया है। ताकि प्रशिक्षण के पश्चात अपनी अपनी संस्था में कार्यकर्ता प्रभावी तरीके से आगे ले जा सकें। इस प्रशिक्षण में उक्त समझ को और बेहतर बनाने के लिए देश विदेश का तजुरबा हासिल मशहूर प्रशिक्षिका माधुरी कुकरेजा ने जातीय पहचान,जातिगत इतिहास और पित्तसत्ता से जुडाव तथा जातिगत राजनीति की समझ कार्यकर्ताओं के अन्दर पैदा की। अनेक तरीकों से प्रतिभागियों को समझा कर उसी समय उनकी प्रतिभा का परखा गया है। निरन्तर दिल्ली से आयीं प्रशिक्षिका पूिर्णमा ने बहुत बेहतर तरीके से जाति और शिक्षा का जुडाव एवं जातिऔर यौनिकता पर सत्र चलाई। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को वाद विवाद एवं तर्क वितर्क के माध्यम से एक दूसरे के अन्दर समझ पैदा करने का सफल तरीका अपनाया गया। पुश्पा,रातरानी वनांगना से प्रशिक्षिका के रूप् में जुडीेंं।
प्रगति माध्यम समिति की कार्यकर्ता रूपाली श्रीवास्तव ने माधुरी दीदी व ममता दीदी के द्वारा प्रशिक्षण देने की शैली की सराहना करते हुए कहा कि जो हमे प्रशिक्षण में सिखाया गया है हमें हमेशा याद रहेगा और हम कभी भी उसे नहीं भूलेगेंं। उक्त प्रशिक्षण में डग नेटवर्क लखनउ, एक्शन एड छतरपुर,संकल्प सा0संस्थान जौनपुर,अस्तित्व सामाजिक संस्थान सहारनपुर, प्रगति माध्यम समिति चित्रकूट,सहयोगी ग्रामीण वि0संस्थान कानपुर,सहजनी शिक्षण केन्द्र ललितपुर,खबर लहरिया चित्रकूट,सनतकदा लखलउ,महिला समाख्या चित्रकूट एवं बान्दा नरैनी,अर्तरा,बदौसा,भरतकूप,कर्वी रैपुरा,मानिकपुर आदि संगठनों के साथी शामिल हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com