बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मा0 मुख्यमन्त्री जी बहन कु0 मायावती जी ने आज यहॉं प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद, सायं 4 बजे जोन कोआर्डिनेटर्स की अलग से बैठक ली। यह बैठक लगभग 2 घण्टे चली। बैठक में प्रत्येक जोन के विधानसभा के हिसाब से पार्टी से निकाल-बाहर किये गये आपराधिक छवि वाले लोगों की मॉंगी गई सूची के अनुसार जो सूची सभी मण्डलों से आयी उसमें सेे मिर्जापुर मण्डल को छोड़कर लगभग सभी मण्डलों की रिपोर्ट जॉंच में सही पायी गई। इस आधार पर मिर्जापुर मण्डल को छोड़कर लगभग 500 आपराधिक छवि वाले लोगों को पार्टी से निकाल-बाहर कर दिया गया है। लेकिन मिर्जापुर मण्डल के जोन कोआर्डिनेटर श्री नारायणदास अहिरवार जिनको दो जनपदों में आपराधिक छवि वाले लोगों की शिनाख्त कर उन्हें निकालने की जिम्मेदारी दी गई थी, किन्तु उन्होंने वहॉं पर अपराधियों को कम और स्थानीय राजनीति में फंसकर आपस के लोगों को ही निकाल दिया जब कि निर्देश यह थे कि रिकार्ड चेक करने के बाद उन्हीं को निकालना है जो वास्तव में अपराधी छवि वाले हैं। इस प्रकार यह पाया गया कि श्री नारायण दास अहिरवार ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु0 मायावती जी (मा0 मुख्यमन्त्री उ0प्र0) के निर्देशों का सही-सही अनुपालन नहीं किया है, जिसके कारण श्री नारायण दास अहिरवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।
इसके साथ ही आगे के लिए जोन कोआर्डिनेटर्स को निर्देश दिये गये हैं कि एक बार आपराधिक छवि वाले लोगों की सूची फिर से जॉंच-परख लें कि गलती से यदि किसी ऐसे व्यक्ति को तो नहीं निकाल दिया गया है जिसकी कोई अपराधी छवि नहीं है और फिर उस सूची को 13 मई, 2010 तक बनाकर लखनऊ लायें।
और इसके साथ-साथ दूसरी सूची जो बड़े-बड़े अपराधी पार्टी से निकालने रह गये हैं उनको भी पुन: देंखें और उनकी सूची भी बना करके 13.05.2010 को लायें। इसके साथ ही मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने यह भी सख्त निर्देश दिये कि पार्टी में अपराधियों को कतई नहीं रखा जायेगा। अब पार्टी में साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्तियों को ही बढ़ावा दिया जायेगा और जो भी गलत काम करेगा वह पार्टी से निकाला जायेगा।
जोनल कोआर्डिनेटरों की बैठक की समाप्ति के तुरन्त बाद उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज भाईचारा कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अलग से बैठक हुई, जो लगभग दो घण्टे चली। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्रा ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी द्वारा ब्राह्मण समाज को पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिये जारी जरूरी दिशा-निर्देश की जानकारी दी। उन्होंने पदाधिकारियों को बहन कु0 मायावती जी का यह निर्देश भी बताया कि अपने समाज को पार्टी से जोड़ते समय इस बात का ख़ास ख्याल रखा जाये कि कोई आपराधिक छवि वाला व्यक्ति पार्टी में शामिल नहीं होने पाये।
ब्राह्मण समाज की बैठक के बाद, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु0 मायावती जी के निर्देशानुसार, बी0एस0पी0 के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ कैबिनेट मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज को बी0एस0पी0 से जोड़ने के लिये पार्टी के जिम्मेदार लोगों की एक अलग से बैठक की और इस सम्बंध में बहन कु0 मायावती जी के विशेष दिशा-निर्देश की जानकारी दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com