समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक आज यहॉ प्रान्तीय मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें मंहगाई के विरूद्ध 27 अपै्रल, 2010 के आन्दोलन की सफलता पर राज्य की जनता व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई। बोर्ड ने इनमें रिक्शा, टेम्पों, निजी बसों, बार एसोसिएशनों एवं व्यापार मण्डलों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया गया। कि आन्दोलन की सफलता से बौखलाई बसपा सरकार फर्जी मुकद्मों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फंसाने और उत्पीड़न की कार्यवाही में लगी हुई है। लोकतन्त्र में असहमति के विरूद्ध सरकार का रागद्वेशपूर्ण आचरण जनविरोधी रवैया दशाZता है। यह अभिव्यक्ति की आजादी का दमन है।
डुमरियागंज उपचुनाव तथा पंचायत चुनावों पर भी चर्चा हुई। बोर्ड में यह चर्चा भी हुई कि सत्तारूढ दल पंचायत चुनावों में भी बेईमानी और धांधली की तैयारी कर रहा है। अभी से बैलेट पेपर छपवाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी इस पर कड़ी नज़र रखेगी।
बसपा द्वारा अपराधियों को निकाले जाने को एक राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा गया कि मुख्यमन्त्री ने विकास कार्यो के अवरूद्ध हो जाने और प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर पर्दा डालने तथा जनता को भरमाने के लिए यह सब किया जा रहा है। असल अपराधी तो प्रदेश मन्त्रिमण्डल और बसपा विधायक दल में ही भरे हुए हेैं। उनकी तरफ तो देखा भी नहीं जा रहा है। केवल छुटभइयों पर ही चाबुक चलाई जा रही है।
बैठक में विधानसभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, सांसद श्री भगवती सिंह, नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद श्री अहमद हसन, पूर्व मन्त्री श्री बलराम सिंह यादव तथा श्री अवधेश प्रसाद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह तथा श्री राम करन यादव ने भाग लिया। राज्य संसदीय बोर्ड ने मई दिवस पर प्रदेश के श्रमिक भाईयों तथा समाचार पत्र कर्मियों को बधाई दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com