बढती गरमी कों देखते हुए आज जिला प्रशासन ने जिले में चल रहे कक्षा एक से आठ तक के विद्याालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचायोंZ को बुलाकर एक बैठक की। बैठक में आए हुए सभी प्रबन्धकों एवं प्रधानाचायोंZ को निर्देिशत करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में संचालित हो रहे कक्षा आठ तक के सभी बच्चों का छुट्टी साढ़े दस बजे हर हाल में हो जानी चाहिए। आदेशों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों कें खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी। स्टैला मैरिस कान्वेन्ट स्कूल से आए प्रतिनिधि ने उक्त निर्णय पर अपनी मजबूरी बतलायी तो अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आदेशों का पालन करना अनिवार्य है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com