उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र त्यागी को राज्यमन्त्री का दर्जा प्रदान किया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री प्रेम नारायण ने दी है। उन्होंने बताया कि श्री रामचन्द्र त्यागी पुत्र स्व0 जवाहर लाल, ग्राम बकियाबाद, पोस्ट चुनार, जिला मिरजापुर का कार्य काल पद ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, के लिए होगा। लखनऊ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सॉसद श्री अखिलेश यादव ने राश्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता श्री मोहन सिंह को संसद की पुरस्कार समिति द्वारा वशZ 2009 के लिए सर्वश्रेश्ठ सॉसद चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होने कहा कि एक लम्बी एवं सम्मानित संसदीय पारी के धनी श्री सिंह की एक चितंक और प्रखर वक्ता के रूप में ख्याति है।
श्री मोहन सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हो गए थे। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश विधान सभा के भी सदस्य रहे हैं। 65 वशीZय श्री मोहन सिंह 14वीं लोकसभा समेत तीन बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उत्तर प्रदेश में जनता पार्टी सरकार में वे मन्त्री भी रहे थे।
श्री मोहन सिंह ने समाजवादी आन्दोलन में डा0 राम मनोहर लोहिया, श्री राज नारायण, श्री मधु लिमये और श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सक्रिय भूमिका निभाई और आपातकाल के विरोध में जे0पी0आन्दोलन में उन्हें जेल यातना भी भुगतनी पड़ी थी। वे समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं मेें हैं और इस समय राश्ट्रीय महासचिव तथा प्रवक्ता हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com