प्रदेश में संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत नये बी0पी0एल0 जॉब कार्ड धारकों को शामिल कर श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि वित्तीय वर्ष के आरम्भ से ही अर्जित प्रगति के सभी 8 माड्यूल पर (विशेष कर मानव दिवस, फण्ड माड्यूल और कैश बुक) एम0आई0एस0 फीडिंग सुनिश्चित की जाय।
यह निर्देश प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्रीकृष्ण ने आज यहॉ डी0आर0डी0ए0 के सभाकक्ष में समस्त परियोजना निदेशकों के साथ बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2010-11 की प्रगति के सापेक्ष शत प्रतिशत एम0आई0एस0 (मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम) फीड होना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अब एम0आई0एस0 पर जॉब कार्ड धारकों की फोटो स्कैन करके एक मई से 30 मई तक फीड कराई जाये।
प्रमुख सचिव ने सभी परियोजना निदेशकों को निर्देश दिये कि मनरेगा की धनराशि का कन्वर्जन्स वन विभाग में की जा रही है, जिन जिलों में धनराशि पहुंच गई है वे तत्काल वन विभाग के अधिकारियों धनराशि को सौंप दें, ताकि वृक्षारोपण का कार्य समय से हो सकें। उन्होंने इिन्दरा आवास हेतु अम्बेडकर ग्रामों के लाभार्थियों का चयन कर तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने भूमिहीन अनुसूचित जाति के लोगों को भूमि की व्यवस्था के साथ आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। महामाया आवास, सर्वजन आवास के लाभार्थियों का चयन पिछली सूची के आधार पर तत्काल करने के निर्देश दिये। साथ ही 6 मई तक लाभार्थियों के खाते में धनराशि जमा करने एवं उसकी सूचना ई-मेल या फैक्स के द्वारा प्रमुख सचिव के कैम्प कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com