Categorized | लखनऊ.

कांग्रेस यात्राओं के क्रम में चल रही दस कांग्रेस सन्देश यात्राएं

Posted on 23 April 2010 by admin

कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चलायी जाने वाली दस कांग्रेस यात्राओं को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली कांग्रेस यात्राओं के क्रम में चल रही दस कंाग्रेस सन्देश यात्राएं क्रमश: सन्तकबीरनगर के मगहर से, झांसी के रानी लक्ष्मीबाई स्मारक प्रतिमा से, बिजनौर के बिदुरकुटी से, सहारनपुर के शहीद भगत सिंह प्रतिमा से, सुलतानपुर के मुरादाबाद, ब्लाक अखण्डनगर से, गोरखपुर के सिहापार, सहजनवां से, वाराणसी के टाउन हाल, गांधी पार्क से, सोनभद्र के रामलीला मैदान, रार्बट्सगंज से, बुलन्दशहर के नरौरा, डिबाई विधानसभा से तथा जनपद सीतापुर के अटरिया से शुरू होकर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं। यात्रा को आमजनता का भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा के दौरान कंाग्रेस नेताओं द्वारा जनसभाओं एवं जनसमर्क के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सन्तकबीर नगर से चली यात्रा का नेतृत्व सांसद श्री जगदिम्बका पाल, सुलतानपुर से चली यात्रा का नेतृत्व सांसद श्री पी.एल.पुनिया एवं बिजनौर से चली यात्रा का नेतृत्व सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन कर रहे थे। जिन्हें 21अप्रैल को संसद में िव्हप जारी होने के कारण संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए जाना पड़ा, जिनके स्थान पर क्रमश: विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान एवं विधायक श्री संजय कपूर उन यात्राओं का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत  जनपद सीतापुर की यात्रा राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज बिसवां विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। इसके बीच बिसवां, कन्दनी एवं मानपुर में जनसभाएं भी आयोजित की गईं। यात्रा में श्री विश्वजीत पृथ्वीजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री रामकुमार भार्गव, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, श्री महेन्द्र मेहरोत्रा जिलाध्यक्ष एवं श्रीमती पूनम मिश्रा शहर अध्यक्ष, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री रामकृष्ण, पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्र, श्री अजय भार्गव, श्री श्यामा सिंह, श्री रजनीश मिश्रा, श्री अनिल द्विवेदी मुख्य रूप से शामिल रहे। वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्रा आज आजमगढ में बूढ़नपुर तहसील से शुरू होकर कप्तानगंज में जनसभा, मनुरी मोड़ पर जनसभा, सहबतपुर ब्लाक में जनसभा हुई। इसके उपरान्त यात्रा निजामबाद पहुंची जहां जनसभा हुई। यात्रा में मुख्य रूप पूर्व सांसद डा. सन्तोष सिंह, श्री विजय शंकर पाण्डेय, श्री प्रजानाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री एजाज रिजवी, डा0 लालती देवी, श्री बलिहारी बाबू आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। सन्तकबीर नगर से चलने वाली यात्रा विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में आज बढ़पुर से शुरू हुई। झांसी से पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज समथर से शुरू हुई, समथर के ग्रामीण क्षेत्रों एवं मोठ ब्लाक में व्यापक जनसम्पर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रम का प्रचार किया।

यात्रा में श्री जूदेव के अलावा श्री राहुल रिछारिया, श्री भानु सहाय, श्री किशोर कुशवाहा, श्री महेश पेंटर आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। इसी प्रकार सोनभद्र से श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा ने आज मिर्जापुर शहर में व्यापक जनसम्पर्क किया। विभिन्न छोटी-बड़ी जनसभाओं के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचायी गई। यात्रा में श्री बहुगुणा के अलावा पूर्व विधायक श्री भगौती चौधरी, श्री ललितेश त्रिपाठी, श्री अजय चौबे आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। बुलन्दशहर से विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा का आज अलीगढ़ में विश्राम है कल अलीगढ़ से यात्रा की शुरूआत होगी। गोरखपुर से श्री भोला पाण्डेय के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज कुशीनगर के हाटा विधानसभा क्षेत्र में चल रही है। यात्रा में श्री राजेन्द्र पाण्डेय श्री बालेश्वर यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। सुलतानपुर से विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान के नेतृत्व में चली यात्रा का आज रायबरेली में विश्राम है कल रायबरेली के रिफार्म क्लब ग्राउण्ड में जनसभा आयोजित की गई है। इसी प्रकार सहारनपुर से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा का आज रामपुर मनिहारन में विश्राम है। कल से दो दिन चौबीस एवं पच्चीस अप्रैल को मुजफ्फरनगर एवं छब्बीस-सत्ताइस को शामली तथा अट्ठाइस एवं उन्तीस को मुजफ्फरनगर शहर में भ्रमण करेगी। यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मन्त्री श्री किशन सिंह, डा. धर्म सिंह मौर्य, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र कपिल, पूर्व विधायक श्री चमन लाल एवं श्री गजे सिंह सहित जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हैं। बिजनौर से चलने वाली यात्रा आज विधायक श्री संजय कपूर के नेतृत्व में यात्रा आज नगीना से शुरू हुई। कोतवाली से होते हुए नगीना होते हुए नजीबाबाद पहुंचीं। कोतवाली, अखबराबाद एवं नजीबाबाद में जनसभा हुई। ठाकुर अवनीश, अनवर जमील, हसन मोहम्मद अंसारी, मनोज भारद्वाज, डा. धर्मवीर, श्री राजेश कुमार आदि मुख्य रूप से यात्रा में शामिल रहे।

श्री सक्सेना ने बताया कि लखनऊ में कंाग्रेस सन्देश यात्रा के भव्य स्वागत हेतु कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी ने आज क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की अनेकों बैठकें कर कांग्रेस यात्रा को सफल बनाने का आवाहन किया और क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क कर भारी से भारी संख्या में लोगों को सन्देश यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in