आजादी के साठ वशोZ के बाद भारत देश की जमीं पर लिया एक क्रान्तिकारी बालक ने जन्म, उसकी क्रान्तिकारी भावनाओं की जीती जागती मसाल है, उसके द्वारा लिखी गई पुस्तक एक क्रान्तिकारी, सत्य कथा पर आधारित है। जैसा सोचने में आता है कि किताबों को बाजार में आ जाने के बाद हर भारतीय को उसकी वास्तविक आजादी और मिल सकती और भ्रश्टाचार मे लिप्त बडी से बडी हस्तिया पर पानी फिर जायेगा, उनके मनसूबोें को खाक में मिला देगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम व पोश्ट भादर, ब्लाक भादर के ही निवासी राम िशरोमणि सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने अपने एक बक्तब्य में बताया कि सम्पूर्ण देश की जनता जागरूक होकर निर्भयता के साथ सड़कों पर उतर कर मागेंगी सरकार से इन्साफ, और जनता करेगी महाराश्ट के ठाकरे परिवार के साथ इंसाफ और भ्रश्टाचार में लिप्त नेताओं, मत्रिंयो और अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के भादर गांव का लेखक राम िशरोमणि सिंह का कहना है कि इस किताब को किसी प्रकाशन के माध्यम से सम्पूर्ण राश्ट मेंं बटंवायी जाय ताकि उनकी क्रान्ति कारी भावनायें आम जनता तक भी पहुच सके। जिससे सम्पूर्ण राश्ट में एकता की भावना आयेगी। मेंरे देश की जमीं पर था बीरो का जमाना, उनको निभाना था जो ओ निभा चुके है ! बाकी जो अब बचा है, है उसको हमे निभाना,, लेखक का कहना है कि अपनी जान से ज्यादा प्यार अपनी मातृभूमि से है अगर लेखक इस जंग में शहीद हो जाये तो उसके उपर तिरंगे का कफन ही ड़ाले तभी मेंरे आत्मा को शान्ति मिलेगी जय हिन्द, जय हिन्द
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com