द्वारिका गंज पुलिस चौकी के सामने सही ढ़गं से डिवायडर न बनने के कारण मोटरसाइकिल टैम्पो, टक एंव बसें दुर्धटना ग्रस्त होरही है, जिसके कारण अब तब सैकड़ो लोग जख्मी हो गये है। प्रशासन से लगातार िशकायत करने के बाद भी सही ढ़ग से डिवायडर का नही हो सका। एक मुलाकात में भारतीय यूनियन संध टिकैत ने जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने बताया कि 15 दिन के अन्दर लगभग 10 दुधर्टनाये अब तक हो चुकी है, एक टक के पहिया क्षति ग्रस्त हो जाने से तथा दूसरे की दूसरी पहिया क्षत्रि ग्रस्त हो गई, एक मोटरसाइकिल सवार डियावडर से टकराकर व्यक्ति की मौत हो गई इसी कडी में दिनांक 21 अपै्रल रात्रि 9`30 बजे डिवायडर से ही लडकर दुधर्टना ग्रस्त हो गई, बस पलटते ही बची, श्री मिश्र ने बताया कि हमने प्रशासन के माध्यम से पुलिस को कई बार पत्र लिखवाये लेकिन पुलिस ने इसका तनिका भी ध्यान नही दिया, हमारी युनियन रेडियम लगवाने की मांग इस आशय के साथ कर रही है कि डिवायडर पर रेडियम लग जाने से डाइबर को डिवाडर का समय रहते अन्दाजा लग जायेगा और वह सचेत हो जायेगा। जिससे दुर्धटना में काफी कमी आयेगी। डिवायडर उंंचा होने एंव रेडियम लगाने की मागं हमारी यूनियन कर रही है यदि इस तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नही की जाती है तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com