नगर स्थित प्रा0वि0 घरहां में परीक्षा के नाम बच्चों से अबैध धन वसूली की जा रही है। परीक्षा के नाम पर 10 रूपये, एंव परीक्षा की कांपी लिखने के नाम पर 30 रूपये, खुले आम प्रधानाचार्य के नाम पर वसूली की जा रही गौरतलब है कि िशक्षा का अधिकार कानून लागू हो जाने के बाद से पूरे प्रदेश में कहीं भी परीक्षा के नाम से किसी भी प्रकार का शुल्क लेना मना है, पूर्ब में कक्षा पांच और आठ की बोर्ड की परीक्षाओ के लिये बच्चो द्वारा शुल्क लिया जात था उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस बार अस्पश्ट निर्देश दिया गया है कि विद्यालय विकास निध से परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। नाम न बताने की शर्त पर विद्यालय में कार्यरत एक िशक्षिका ने बताया कि हमारे पास बच्चों ने आकर कहा कि मै कापंी में प्रश्न उत्तर नही लिख पाती हूं जिसमें सीमा तिवारी मैडम तीस रूपये की वसूली की है। िशक्षिका ने बताया कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी यदि जांच मेें आता है स्कूल के बच्चे स्वंय हकीकत का बयां करेगेे, वही विद्यालय के अन्य िशक्षको ने उक्त भश्टाचार की जाचं की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com