गुरुवार रात एक छात्रा ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गोविन्द नगरा थाना क्षेत्र की केनाल कालोनी में स्व. रामदास का परिवार निवास करता है। सात साल पहले रामदास की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी पत्नी उर्मिला सब्जी बेज कर किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करती है। उसकी छोटी पुत्री मोनी (13) राजकीय विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी।पुलिस ने बताया कि कल शाम करीब छह बजे मोनी की मां सब्जी बेचने को बाजार गई थी। मां के जाने के बाद उसने अपनी छोटी बहन देवकी को बगल के घर में खेलने को भेज दिया। शायद बहन के जाने के बाद ही मोनी ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। क्योंकि रात दस बजे जब उसकी मां बाजार से वापस लौटी तो उसने कमरे में मोनी को दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका हुआ पाया।बेटी को फांसी पर लटका हुआ देखकर उसके होश उड़ गये। चीख पुकार सुन कर मोहल्ले वाले भी वहां आ पहुंचे। मोनी की मां ने बताया कि मोनी अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहती थी। वह कहती थी मां एक दिन इस टूटे-फूटे घर की जगह बहुत बड़ा महल बनेगा। वह हमेशा परिवार को एक विशेष दर्जा दिलाने की बात करती थी। लेकिन आर्थिक बदहाली के कारण कभी-कभी उदास भी हो जाती थी। पुलिस ने भी मोनी की आत्म हत्या के पीछे आर्थिक तंगी की बात स्वीकार की.
अवनीश अग्निहोत्री कानपुर।(उत्तर प्रदेश).
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119