कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चलायी जाने वाली दस कांग्रेस यात्राओं को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली नौ कंाग्रेस सन्देश यात्राएं क्रमश: सन्तकबीरनगर के मगहर से, झांसी के रानी लक्ष्मीबाई स्मारक प्रतिमा से, बिजनौर के बिदुरकुटी से, सहारनपुर से पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, सुलतानपुर के मुरादाबाद, ब्लाक अखण्डनगर से, गोरखपुर के सिहापार, सहजनवां से, वाराणसी के टाउन हाल, गांधी पार्क से, सोनभद्र के रामलीला मैदान, रार्बट्सगंज से, तथा बुलन्दशहर के नरौरा, डिबाई विधानसभा से शुरू होकर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता स्वराज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद सीतापुर से चलने वाली दसवीं सन्देश यात्रा आज जनपद सीतापुर के अटरिया से राष्ट्रीय सचिव-श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में शुरू हुई।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं। वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज जौनपुर के मड़ियाहूं से शुरू हुई। तत्पश्चात बेलवाबाजार, जंगीरोड, डडेरी, जियावां, महादेव, डटौन पहुंची। यात्रा में पूर्व राज्यपाल श्री माता प्रसाद, पूर्व मन्त्री श्री राज बहादुर, विधायक श्री अजयराय, श्री आदित्यनाथ दूबे, श्री प्रजानाथ शर्मा, श्री शेरबहादुर सिंह सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन एवं स्थानीय जन शामिल हुए। सन्तकबीर नगर से श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में आज बांसी से शुरू हुई। यात्रा सिधौली, तिगड़वा, पथरा बाजार होते हुए भिलवा ब्लाक पहुंची जहंा विशाल जनसभा हुई। इसके उपरानत रानीगंज, सूपाराजा, जोगिया होते हुए ब्लाक मुख्यालय सिद्धार्थनगर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह भारी संख्या में स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों द्वारा स्वागत किया गया। विधायक श्री शुक्ल ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सन्देश यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाकर नई पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी के त्याग और बलिदान से अवगत कराना है। उन्होने कहा कि जगह-जगह पर स्थानीय जनता वर्तमान प्रदेश सरकार की निरंकुशता और अक्षमता से त्रस्त दिख रही है। परिवर्तन की लहर चल रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री नर्वदेश्वरमणि, श्री अभिनय राम, श्री अनिल शुक्ल, श्री रिंकू पाल आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार झांसी से श्री रणजीत सिंह जूदेव के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज बरूआसुरा से शुरू होकर बघरा, सकरन ब्लाक होते हुए मोहनीपुर पहुंची, जहां विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। पूर्व मन्त्री श्री जूदेव ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। इस मौके पर सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे। इसी प्रकार सोनभद्र से श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज दलित-आदिवासी क्षेत्रों में गांव-गांव होकर गुजरी। स्थानीय जनता का यात्रा के प्रति काफी उत्साह रहा। स्थानीय आदिवासी सहित सैंकड़ों लोग यात्रा में शामिल रहे। बुलन्दशहर से विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज सेंधा फरीदपुर-खुर्जा से शुरू हुई। यात्रा रामबाग होते हुए पडगई, बारा पहुंची, जहां बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरान्त शहराफरीद, फराना, बिचौला होते हुए धरऊ-खुर्जा में समाप्त हुई। जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री बुद्धपाल पूर्व विधायक, श्री फरीद खान, इन्दू चौहान, श्री देवी दयाल, श्री प्रशान्त वशिष्ट, श्री नरेन्द्र त्यागी, श्री सुबोध शर्मा, श्री गणेश यादव, श्री शिवराम, श्री सुभाष चद्र सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे। गोरखपुर से श्री भोला पाण्डेय के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज फरेन्दा बाजार, महराजगंज से शुरू हुई। यात्रा नौतनवां, ठिठूबड़ी, महराजगंज होते हुए लक्ष्मीपुर पहुंची, जहां एक जनसभा हुई। जनसभा में सैंकड़ों लोग शामिल रहे। सुलतानपुर से सांसद श्री पी.एल.पुनिया के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान के नेतृत्व में सलोन बार्डर से शुरू हुई। इसके उपरान्त उमरन, ऊंचाहार, एनटीपीसी होते हुए जगतपुर, बाबूपुर, गौरा, दिलशाहपुर, डलमऊ होते हुए सरेनी पहुंची। यात्रा के दौरान उमरन, बाबूगंज, डलमऊ में जनसभा का भी आयोजन किया गया। यात्रा में मुख्य रूप से अमेठी-सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री के.एल.शर्मा, विधायक श्री अजय पाल सिंह, विधायक श्री अशोक सिंह, श्री दीप सिंह, श्री बलिहारी बाबू, श्री हरचन्द बहादुर सिंह, श्री स्वदेश कुमार कोरी, श्री राजेश श्रीवास्तव आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। सहारनपुर से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज गागलहेड़ी से शुरू हुई। यात्रा के शुरूआत में ज्योतिबाफुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुई। इसके उपरान्त हरियाबाद दलित बस्ती में खड़खड़ी पहुंची। पुन्डेन होते हुए दलित बस्ती छाछरेती होते हुए बलिया रेवड़ी पहुंची। कई स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा0 सुशील चौधरी, श्री के.के.सैनी, श्री धर्म सिंह मौर्य, श्री मेहरबान आलम, श्रीमती शकुन्तला देवी आदि सैंकड़ों वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। बिजनौर से सासन्द श्री प्रवीण सिंह ऐरन के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज विधायक श्री संजय कपूर एवं श्रीमती रीना कुमारी के नेतृत्व में शुरू हुई, यात्रा का जगह-जगह कई स्थानों पर जबर्दस्त स्वागत किया गया।
इसी प्रकार जनपद सीतापुर से शुरू होने वाली दसवीं यात्रा आज अटरिया से राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में शुरू हुई। यात्रा को राष्ट्रीय सचिव श्री संजय बामना ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूर्व मन्त्री श्री अम्मार रिजवी, पूर्व मन्त्री रामलाल राही, पूर्व विधायक श्री राम कुमार भार्गव, श्री विजय सक्सेना, श्री शकील फारूकी, श्री महेश मेहरोत्रा, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, श्री अभयराज राय एडवोकेट आदि वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा अटरिया से शुरू होकर मनवा पहुंची, जहां विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त गड़हिया पहुंची जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन युवा कांग्रेस एवं राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा किया गया। इसके उपरान्त यात्रा सिधौली पहुंची, जहां यात्रा एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई। जनसभा को राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान एवं श्री संजय बामना, पूर्व विधायक श्री राम कुमार भार्गव ने सम्बोधित किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से कंाग्रेस का इतिहास जन-जन तक पहुंचेगा। उ0प्र0 की गंगा-जमुनी संस्कृति को जाति और धर्म के नाम पर गैर कांग्रेसी राजनीतिक दलों ने दूषित कर दिया है। केन्द्र की योजनाओं का धन उसे प्रदेश सरकार द्वारा पत्थरों की हाथियों को लगाने में बबाZद किया जा रहा है।
कंाग्रेस नेताओं ने कहा कि यह यात्रा गांव-गांव तक जायेगी और कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों का प्रचार करेगी। इस मौके पर पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्र, श्रीमती उमा मिश्रा, श्री मुनेश्वर रावत, श्रीमती विद्यावती शुक्ला, श्रीमती कमला रावत, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री गोमती यादव, श्री तुफैल अंसारी, मो0 गुरफान खा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर डा. संकटा शुक्ला पूर्व चिकित्साधिकारी ने अपने साथियों के साथ कांंग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके उपरान्त सन्देश यात्रा कमलापुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com