प्राथमिक विद्यालय महानपुर में अतिरिक्त कक्ष एंव रसेाई कक्ष का निर्माण घटिया सामाग्री से किया जा रहा है। जानकारी करने पर पता चला कि उक्त भवन निर्माण की जिम्मेदारी इस्तियाक अहमद को दी गई। निर्मित भवन मे जो सामाग्रीे उपयोग में लाई जा रही है वह मानक के विपरीत है। एक और चौदह के अनुपात मे बालू और सिमेण्ट से प्लास्टर किया जा रहा है, वहां पर उपस्थित लोगो से बातचीत करने पर वहां पर उपस्थित लोंगो ने बताया कि इस भवन में जो ईट लगाया गया है वह दोयम दर्जे का है। वही मोरंग का कहीं पता नही है, पूरा भवन बालू से जोडा गया है। इस भवन का भविश्य नििश्चत नही है कि कब गिर जायं।
महान पुर प्राथमिक विद्यालय का निर्मित भवन नं0 1
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com