• एम आर पी से अधिक पर बेची जा रही
• आए दिन ग्राहको से होती हाथा पाई
जिले संचालित शराब/बीयर ठेकों पर मनमाना रूपया ग्राहकों से जबरदस्ती वसूल रहे है। निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली पर ग्राहकेां से आये दिन ठेको ंपर काम कर रहे सेल्समैनो व ग्राहकोें की अक्सर तू-तू, मै मै के साथ हान्थापायी भी होने की नौबत आ जाती है।
ज्ञात हो कि सुपर मार्केट स्थित बीयर की दुकान पर ग्राहक पवन दूबे बीयर खरीदने के लिये गया । जहॉ पर नििश्चत दाम से दस रूपये से ज्यादा अधिक रूपये के दाम पर बेची जा रही हैं निधााZरित मूल्य से ज्यादा न देने पर बद्दतमीजी करते है, और कहते है जहां भी िशकायत करनी हो तो िशकायत कर दी जीजिये क्यू की मुझें आबकारी विभाग से बात कर लीजिये उन्होने कहा है कि दस रूप्या ज्:यादा लीजिये।
ज्ब इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी से बात की गई तो उन्होने कहा कि मुझे इस बारे कोई जानकारी नही है न तो मेरे द्वारा कोई एेंसा आदेश दिया गया है अगर दुकान दार ने ऐसा किया है तो मै उस दूकानदार के खिलाफ कार्यवाही करूंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com