लखनऊ - ग्रोथ इक्वटी निवेश क्षेत्र में 25 वर्षो से अधिक समय तक सफलतापूर्वक कार्य करने वाली अमेरिका स्थित कंपनी समिट पार्टनर्स द्वारा भारत में कियें गये सर्वप्रथम निवेश की जानकारी आज दी गई। भारत के बीच उत्पादन क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी कृषिधन सीड्स लिमिटेड (केएसएल) में समिट पार्टनर्स ने 30 मिलीयन डॉलर्स का निवेश किया है। इस अल्प निवेश का उपयोग संशोधन और विकास, तन्त्रज्ञान तथा उत्पादन सम्बंधी लाभ अन्तराष्ट्रीय विस्तार और कंपनी की मूलभूत सुविधाओं के लिये किया जायेगा।
कृषीधन सीड्स के प्रबंधन निर्देशक सुशील कर्वा ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा समिट पार्टनर्स एक अन्तराष्ट्रीय संभाग वृद्धि निवेशक है। संयुक्त परिवारों द्वारा चलाये जाने वाले अनेक उद्योगों के साथ समिट पार्टनर्स ने सांझेदारी की है और उन्हें उनकि कुशलताओं से परिचित भी कराया है। समिट पार्टनर्स के उपाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा, दुनिया के कृषि प्रधान देशों में भारत का भी समावेश किया जाता है। भारत की बढ़ती हुई आबादी तथा प्रतिव्यक्ति उत्पन्न में वृद्धि हो रही है। परिणाम वश कृषी उत्पादकता का दबाव भी बढ़ रहा है। कृषिधन द्वारा संशोधन के माध्यम से विकसित किये गये उत्पादनों की मदद से जमीन अधिक उपजाऊ बनती है। और भारतीय कृषिवर्ग की सफलता में भी वृद्धि होती है। अब केएसएल अपने 125 से अधिक संकरित बीज उत्पादन तथा संकलित उत्पादनों को व्यापारिक बनाने जा रहे है, जिसका लाभा कृषिवर्ग को मिल पायेगा।
केएसएल में मालिकाना संकरित बीज तथा संकलित बीजों का विकास निर्माण और वितरण किया जाता है। यह बीज भारतीय कृषिवर्ग के लिये फायदेमन्द साबित हुए है। पिछले पांच वर्षो में कंपनी की उत्पाद बिक्री में छह गुना वृद्धि देखी गई है। सितम्बर 2009 में पूरें किये गये एक वर्ष की अवधी में कंपनी की समेकित आय रू0 279 करोड़ (लगभग 61 मिलीयन अमेरिकन डालर्स थी और अब चालू आर्थिक वर्ष में कंपनी रू0 400 करोड़ से अधिक लगभग 88 मिलीयन अमेरिकन डालर्स समेकित आय प्राप्त करने की कोशिस कर रही है। कृषि फसल, सब्जियों के बीच तथा फसल के लिये पोषक द्रव्य आदि प्रकारों में 120 से अधिक उत्पादनों की निर्मिती तथा पूरे देश में किये गये व्यवसाय विस्तार की वजह से कंपनी इस प्रगतदीपथ पर चल रही है।
समिट पार्टनर्स के प्रबंधन निदेशक स्कॉट कोलिंग ने बताया समभाग वृद्धि निवेशक का काम करते हुए पिछले 25 वर्षो में प्राप्त किया गया अनुभव तथा तेज प्रगती करने वाले एक लाभकर उद्योग के रूप में काम करते हुए समट पार्टनर्स को भारतीय बाजार में महत्वपूर्ण अवसर नज़र आये है। भारत की सशक्त उद्योग परंपरा और तेजी से प्रगती करने वाली अर्थव्यवस्था में ऐसी अनेक कंपनियां हैं जिन्हें समिट के पूंजी निवेश कूटनीतिक मार्गदर्शन तथा उद्योग क्षेत्र में प्राप्त किये गये तज्ञ अनुभव से लाभ प्राप्त होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com