उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति के सदस्य अमित पुरी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में सार्वजनिक रूप से लाया कि लखनऊ के गोखले मार्ग अभिसूचना मुख्यालय (इंनटेलिजेन्स हेडक्वार्टर) में अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रोर्टिको के सामने स्थित मिन्दर जिसमें हिन्दु देवी देवातओं की प्रतिमायें एवं शिवलिंग वषोZ से स्थित था। उसे वहां से अज्ञात स्थान पर अभिसूचना मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अिधक्षक स्तर के अधिकारियों के आदेश से हटाया गया है, इसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाये। क्योंकि यह एक संवेदनशील प्रकरण है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यहां से मन्दिर को हटाने का प्रयास किया था परन्तु वह सफल नही हो पाया। उन्होंने इस सन्दर्भ मे बताया कि मन्दिर में स्थापित घण्टा आदि को भी मौके से गायब कर दिया गया। इस घटना से अस्थावान लोगों के मन पर गहरी चोट पहुंची है एवं जनाक्रोश आस्था के इस बिन्दु पर है।
श्री पुरी ने कहा कि वह पुलिस महानिदेशक श्री करमवीर सिंह से अपेक्षा कर रहे कि इस प्रकरण में संल्पित दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करायेगें तथा मन्दिर की यथा स्थान पुर्नस्थापना कराने की सार्वजनिक मांग की। इस सम्बंध में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने आज श्री पुरी से मिल कर घटना की जानकारी देते हुये अपने आक्रोश से अवगत कराया एवं कहा कि यदि प्रशासन इस बहाल नही करता तो कार्यकर्ता गण इस मुद्दे को विधानसभा के अन्दर एवं बाहर दोनों स्तर पर लड़ेगेंं। इस सम्बंध में श्री पुरी ने भाजपा विधायक एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेश कुमार खन्ना को भी इस प्रकरण की जानकारी दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com