ललित कला अकादमी, लखनऊ में स्थानीय छाया पत्रकारों द्वारा आयोजित Þहमारी यादों के आईने मेंÞ फोटों प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लिखे शब्दों का अपना महत्व है किन्तु फोटो उसे और जीवन्त बना देते हैं। उन्होने कहा कि फोटो जर्नलिज्म के तकनीकी पक्ष में आए बदलाव से प्रतिस्पद्धाZ बढ़ी है। छायाकार की कल्पना शक्ति एवं प्रस्तुति के ढंग ने इस विधा को महत्वपूर्ण बना दिया है। श्री यादव ने आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी छाया पत्रकारों की समस्याओं के निवारण में पूरी रूचि लेगी और तभी सम्भव मदद दी जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री निशीत राय ने तथा संचालन सुबीर राय ने किया।
यह दो दिवसीय प्रदर्शनी स्व्0 संजीव प्रेमी, स्व0 बी0डी0गर्ग, स्व0 राजीव तिवारी, स्व0 विनोद त्रिपाठी, स्व0 मयंक सक्सेना एवं स्व0 देवा जोशी की स्मृति में आयोजित है जिसमें आट्Zस कालेज और एमिटी कालेज के छात्रों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी पत्रकार श्री योगेश मिश्रा एवं वरिष्ठ छायाकार श्री अनिल रिसाल सिंह, तथा श्री प्रदीप शाह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अखिलेश यादव ने स्वर्गीय छायाकारों की पित्नयों को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com