1975 की क्रान्ति प्रशासन को याद दिलवा दूंगा 19 अपै्रल को असरोगा में होगा राश्ट्रीय राज्य मार्ग जाम निकाय चुनाव की सुगबुगाहट को भांपते हुए नेताओ ने तेवर मे गर्मी पैदा करते हुए मीड़िया के माध्यम से जनता में जाने की शुरूआत कर दी है। किसी समय वगावती तेवर अपनाते हुए विधान सभा का चुनाव तक लड़ने वाले नेता अबरार अहमद खां ने एक बार फिर जनता की समस्याओं को लेकर प्रशासन से हाथ करने का मन बना दिया है, जिसकी सही शुरूआत 19 अपै्रल को लखनउ वाराणासी राश्टीय राज्य मार्ग जाम कर करेंगें। आज शहर के एक होटल में पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि कुड़वार विकास खण्ड के असरोगा फीड़र पर मात्र 4 से 6 धण्टे बिजली दी जा रही है, जिससे जनता पीड़ित है। इसी के साथ अपात्रों को बीपीएल कार्ड पकड़ा दिया गया है, जबकि पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित है। गरीबो को न तो खाद्यान मिल रहा है और न ही आवास मिल रहा है। श्री खंा ने कहा कि सर्व वितरण प्रणाली फेल हो गई है। जिलाध्यक्ष राश्टीय लोकदल अबरार अहमद खां ने कहा कि गरीबों को चावल, चीनाी, गेहूं , मिट्टी का तेल विलकुल नही मिल पा रहा है। इन तमाम समस्याओ को लेकर यह आन्दोलन छेड़ा जायेगा। शासन और प्रशासन को 1975 की क्रान्ति याद दिला दूगांर्षोर्षो राश्टीय लोकदल के अध्यक्ष श्री खां ने कहा कि बगावत की चिंगारी हर घर से निकलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com