नगर पंचायतों में जन्म पंजीकरण शत प्रतिशत हो- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने मान्यवर कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये आवासों को यथाशीध्र आवंटियों को आवंटित कर कब्जा दिलाकर वहां पर आवंटियों को आवासित कराने के निर्देश दिये है उन्होने जनपद की सभी नगर पंचायतों में जन्म पंजीकरण को शतप्रतिशत कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार में मान्यवर काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना एवं एकीकृत आवास स्लमविकास कार्यक्रम(आई0एच0एस0डी0पी0) शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सुविधायें(बी0एस0यू0पी0) एवं एकीकृत कम लागत सफाई स्कीम(आई एल सी एस) योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे आवासों एवं शौचालयों की निर्माण की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी के निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों की टीमें बनाकर मान्यवर कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत पारा में बनाये गये आवासों में आवंटित कर जहां वह अब रहते है वहां से हटाकर उन्हे पारा मेंआवासित कराये । उन्होने कहा किअगले एक सप्ताह में इस काम को पूरा किया जाये।। उन्होने कहा कि आवंटन का सभी औपचारिकताए पूरी हो गई है 167 बिजली के कनेक्शन दिये जा चुके है। तथा बिजली कनेक्शन हेतु कैम्प लगाकर कनेक्शन दिये जा रहे है। उन्होने व्यवहारिक दिक्कतो के निस्तारण करने के निर्देश भी दिये उन्होने कहा कि पारा काम एक साथ करें । उन्होने बताया कि सभी अवस्थापना सुविधाये पूर्ण है।
उन्होने बताया कि पेयजल सीवर बिजली आपूर्ति एवं बसों का आना जाना पारा में प्रारम्भ हो गया है तथा सडक व नाली का कार्य भी पूर्ण ही है। सभी मूलभूत सुविधाये उपलब्ध है। यहां के टयूबवेल हेतु आपरेटरों की नियुक्ति भी जल निगम द्वारा कर ली गई है। जिलाधिकारी ने बी0एस0यू0पी0 एवं आई0एचउस0 डी0पी0 द्वारा बनाये जा रहे व आवासों के निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं को हर स्तर से निस्तारित कर पूरा करने के निर्देश दिये। आवास विकास परिषद, एल0डी0ए0 उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन द्वारा इन आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। इन स्वीकृत आवासों की संख्या लगभग 14044 है तथा आई0एच0एस0डीZ0 पी0 के अन्तर्गत बनाये जाने वाले शौचालयों की संख्या महोना में 762, काकोरी में 629, मलिहाबाद में 148 है। इनमे से अधिकांश बन चुके है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (टी0जी0) डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा,डूडा के पी0डी0 श्री सतीश कुमार वर्मा, नगर पंचायतों के ई0ओ0 तथा नगर निगम, एल0डी0ए0 तथाउ0प्र0प्रोजेक्टकारपेोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com