समाजवादी अधिवक्ता सभा उ0प्र0 की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक को, जो आज यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में हुई, सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा कि अपराधमुक्त, भयमुक्त समाज का नारा देने वाली बसपा सरकार के कार्यकाल में वकील सबसे ज्यादा उत्पीड़न के शिकार हुए है। अधिवक्ताओं की गरिमा पर राज्य सरकार चोट कर रही है। राज्य में कानून का राज नहीं है। जनतान्त्रिक, संवैधानिक मूल्यों की हत्या हो रही है। जन कल्याणकारी योजनाएं बन्द पड़ी है। भ्रष्टाचार, लूट, वसूली के तन्त्र से हर व्यक्ति त्रस्त है। ऐसी सरकार को हटाने में समाजवादी पार्टी को अधिवक्ताओं का साथ चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री यादव ने कानपुर में वकीलों पर लाठीचार्ज की निन्दा करते हुए कहा कि न्यायतन्त्र की निरन्तर अवमानना करना इस सरकार का चरित्र है। मंहगाई, लूट, पत्थरों पर जनता की गाढ़ी कमाई खर्च की जा रही है जबकि बिजली, पानी, इलाज के संकट से जन सामान्य परेशान है।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी अधिवक्ताओं को सम्मान देती है। श्री मुलायम सिंह ने अपने मुख्यमन्त्रित्वकाल में अधिवक्ताओं को तमाम सुविधाएं दी थी। उनके लिए 122 करोड़ रू0 बजट में दिए थे। इस सरकार में अधिवक्ताओं की उपेक्षा और तिरस्कार हो रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली के जो संयन्त्र लगे थे वे अब बिजली का उत्पादन करने लगे है। लेकिन इस सरकार के चलते बिजली संकट है और चीनी मिलें क्षमता भर नहीं चल रही है।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस और बसपा दोनों की मिलीभगत से प्रदेश समस्याग्रस्त है। प्रदेश पिछड़ता जा रहा है। आज डा0 अंबडेकर जयन्ती के दिन भी इन दोनों की नौंटकी चल रही है। डा0 अम्बेडकर शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते थे। केन्द्र और राज्य की सरकारें शिक्षा अधिनियम को लागू करने में एक दूसरे का मुंह देख रही है। महिला आरक्षण बिल में समाजवादी पार्टी का कहना है कि शिक्षा और रोजगार में महिलाओं को आगे लाने के लिए उन्हें 50 प्रतिशत भागीदारी दी जाए।
अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र भाटिया ने कहा कि बसपा के शासनकाल में 24 वकील मारे जा चुके हैं। कितनी ही बार उन पर लाठियॉ चली हैं। अपराधियों की पौ बारह है। एक दिन में लखनऊ में तीन युवतियों की अस्मत लूटी जा रही है। इस भ्रष्ट सरकार के विरूद्ध संघर्ष में अधिवक्ता समाजवादी पार्टी के साथ हैंं। उन्होने कहा आगामी विधान सभा चुनावों में अधिवक्ताओं को यथोचित टिकट दिए जाएगें। उन्होने संगठन मजबूत बनाने पर बल दिया।
बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी,अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनय प्रताप सिंह एवं श्री प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय सचिव कर्नल सत्यवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री विधुभूषण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सहजराम यादव के अतिरिक्त श्री देवीबख्श सिंह, विनोद पाण्डेय,सुश्री रूचि मोदी, श्री धर्मेन्द्र सिंह श्री जहीरूल हसन उर्फ अच्छन श्री शिवशरण उपाध्याय, श्री राजीव वर्मा, श्री गणेश श्रीवास्तव, श्री प्रताप सिंह यादव, श्री अजित यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com