भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस मनाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी जिला कार्यालयों में उनको याद किया गया, गोिष्ठयां हुई, कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी ने बिजनौर में आयोजित अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यकत्ताZओें को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ0 अम्बेडकर समान नागरिक संहिता के पैरोकार थे। जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने के विरोधी थे। शक्तिशाली राष्ट्र के समर्थक थे। उन्होंने बाबा साहब को महान राष्ट्रवादी नेता बताया और कहा कि भाजपा उनके सपनों के अनुरूप समता, समरसता और एकात्मकता युक्त समाज के लिए कार्यरत है।
श्री दीक्षित ने बताया कि वे स्वयं उन्नाव-पुरवा में अम्बेडकर जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्र्यापण हुआ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करने और उन्हें चुनाव चिन्ह की तरह इस्तेमाल करने वाले दलों ने डॉ0 अम्बेडकर को पोलिंग एजेंट की तरह पेश किया है। जातिवादी इन दलों ने डॉ0 अम्बेडकर की महान छवि को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। संविधानसभा में दिए गये उनके भाषण बताते हैं कि वे महान राष्ट्रवादी थे। लेकिन बसपा, कांग्रेस सहित सभी जातिवादी दलों ने अम्बेडकर विचार को गलत तरीके से पेश किया है। उन्होंने बाबा साहब के विचारो को प्रासंगिक बताया और कहा कि उनके राष्ट्रवादी विचार के जरिए सामथ्र्यशाली एकात्म भारत का लक्ष्य पूरा होगा। राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी दिवाकर सेठ ने डॉ0 अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्र्यापण कर उन्हें देश का महान सपूत बताया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com