कानपुर में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठीचार्ज की उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा जिस प्रकार निर्ममतापूर्वक वकीलों पर लाठी बरसायी गई, पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर एवं चैम्बरों में घुसकर निहत्थे वकीलों को पीटा गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में वकील घायल हो गये व तमाम वाहन जला दिये गये। यह घटना लोकतन्त्र को कलंकित करने वाली घटना है इससे यह साफ हो गया है कि राज्य सरकार का पुलिस पर नियन्त्रण खत्म हो चुका है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा कि मामूली विवाद में जिस प्रकार कचेहरी में पुलिस द्वारा ताण्डव किया गया है यह शर्मनाक है। उन्होने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश सरकार की संवेदनशून्यता और बसपा सरकार की पुलिस प्रशासन पर लगभग खत्म हो चुके नियन्त्रण के चलते ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वकीलों पर हुए जुल्म को कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी तथा वकीलों के साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि इसके पूर्व शिक्षा मित्रों पर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, कंाग्रेस की महिलाओं एवं अन्य संगठनों पर जिस प्रकार पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की गई है उससे यही सिद्ध होता है कि प्रदेश सरकार का पुलिस पर नियन्त्रण खत्म हो चुका है।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने उपरोक्त घटना की जांच के लिए प्रदेश कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं मा0 उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एस.सी. माहेश्वरी के नेतृत्व में उ0प्र0 कंाग्रेस विधि प्रकोष्ठ के पूर्व चेयरमैन श्री सरोज शुक्ला एडवोकेट एवं पूर्व संयोजक श्री वीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी एडवोकेट सहित तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है जो दिनांक 13अप्रैल(मंगलवार) को कानपुर पहुंचकर कानपुर बार एसोसिएशन में वकीलों से मुलाकात करेंगे और जो 12अधिवक्ता जिला अस्पताल में भर्ती ह,ैं उनका हालचाल लेंगे और शीघ्र ही विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगें।
उ0प्र0 कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के संयोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आई.एच.फारूकी ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी वकीलों के साथ है। उन्होने मांग की है कि वकीलों के हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति करायी जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com