जमीन खरीददारी के मामले में धोखाधड़ी के िशकार हुए भुक्त भोगी ने न्याय की फरियाद पुलिस अधीक्षक से की है। जहॉ मामले की गम्भीरता से लेते हुये एस0पी0 ने जॉच सी0आ0े सिटी को सौंपी है।
स्ूात्रोंनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के वीरेन्द्र कुमार सुत राम राज शुक्ल सा0पूरे रघुनाथ मिश्र मजरे ग्राम कुड़वार धनन्जय सिंह पुत्र अवधेश सिंह सा0भण्डरा परसपुर व राजीव श्रीवास्तव पुत्र शैलेन्द्र श्रीवास्तव विवेक नगर थाना कोतवाली नगर आदि के साथ नौंगवा तीर निवासी पवन कुमार सिंह भूमि का इकरार नामा कराया जिसमें 1/2 का हिस्सेदार है, परन्तु पीड़ित भुक्त भोगी उस समय ठगा महसूस हुआ जब समया वधि बीत जाने पर बैनामा भूमि का नहीं हो सका। गौरतलब हो कि उक्त भूमि के इकरार नामा में ग्यारह लोग सामिल हैं जो एक कूट-नीति का हिस्सा रहा। पीड़ित पक्ष ने तय किया, समयानुसार रूपये का भुुगतान भी किया, तथा शेश धनरािश वैनामें के समय देने की पहल की। इसी बीच दीप िशखा पुत्री लक्ष्मी नारायण मोहल्ला मेजरगंज के संरक्षक जय“ंांकर सुत राम चन्द्र रहस्यमय तरीके से गायब हो गये। छानबीन करने पर पता चला कि संरक्षण कर्ता का दीप िशखा के परिवार से कहीं दूर का रिश्ता नहीं रहा। यह सब जालसाजी का हिस्सा रहा है। अपने को ठगा सा महसूस किया। पीड़ित पक्ष पवन कुमार सिंह नौगंवातीर निवासी ने लिखित िशकायत एस0पी0 को दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सि0ओ0 सिटी को उक्त प्रकरण का पर्दा फास करने को कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com