भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में कैसरबाग, चौक, मोहान रोड, राजाजीपुरम, अम्बेडकरनगर, मवैया पर शिविर लगाया गया। हस्ताक्षर अभियान प्रभारी महामन्त्री राजीव मिश्रा ने बताया कि शिविर में सांसद लालजी टण्डन, महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, मेयर डा दिनेश शर्मा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्ता, सुरेश तिवारी सहित पार्षद एवं मण्डल अध्यक्षों की उपस्थिति में आम जनता ने मंहगाई एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध बढ़चढ़ कर हस्ताक्षर किये। आम जनता ने भाजपा द्वारा चलाये गये इस अभियान को जनहित के मुद्दों पर सफल अभियान बताया।
कैसरबाग चौराहे पर महिला मोर्चा द्वारा लगाये गये शिविर में सांसद लालजी टण्डन ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने मंहगाई के कारण महिलाओं का घर का वजट बुरी तहर से बिगड़ गया है। अटल जी के शासन काल में जो गैस घर बैठे उपलब्ध होती थी। अब लोगों को घण्टों लाइन लगाकर भी नही मिला पाती। भ्रष्टाचार के कारण मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन सबके लिये केन्द्र की कांग्रेस और राज्य की बसपा सरकार दोषी हैंं। जनता इनके मुक्ती पाना चाहती है। हस्ताक्षर अभियान में नगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, विधायक विद्यासागर गुप्ता, पद्मा पिल्लई, बीना गुप्ता, अंजू रामचन्दानी, मनोरमा शुक्ला, चन्द्रा रावत, पुष्पासिंह चौहान, विजय लक्ष्मी, रिति सिंह, जया शुक्ला, मीना तिवारी, मंजू मिश्रा, शोभा निगम, मीना वाष्णेZय, शोभा राजपूत, आदि महिलायें ने भाग लिया। चौक चौराहे पर महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, मेयर डा0 दिनेश शर्मा, गोपाल टण्डन, रमेश कपूर, विपिन अवस्थी, सालू टण्डन ने शिविर लगाकर मंहगाई के विरोध में हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर नागेन्द्र नाथ एवं डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपीए एवं बसपा के राज्य में विकास कार्य रूके पड़े हैं। राज्य की बसपा सरकार ने मूर्तियां पार्क एवं स्मारक बनाने में सरकारी खजाने का खुला दुरूप्रयोग कर रही है। मोहान रोड एवं शक्ति चौराहा राजाजीपुरम पर विधायक सुरेश श्रीवास्तव, एच0एन0 मिश्रा, यू0एन0 पाण्डेय, तरूण गुप्ता ने मंहगाई के विरोध में आम जनता से हस्ताक्षर कराये। मंहगाई से जनता काफी आक्रोशित है। अम्बेडकर नगर एवं मवैया पर विधायक सुरेश तिवारी, पार्षद गणेश कन्नौजिया, रामगोपाल जायसवाल ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे मंहगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर शिविर का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने हस्ताक्षर किये। हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी राजीव मिश्रा ने बताया कि कल दिनांक 10 अप्रैल को आलमबाग, लालकुंआ, कोठारी बन्धु पार्क, बुद्धेश्वरम् चौराहे तथा डालीगंज पर मंहगाई एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध में हस्ताक्षर चलाया जायेगा।
महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रीता पाठक ने ए-ब्लाक राजाजीपुरम तथा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य पुष्पा सिंह चौहान ने कैनाल कालोनी में हस्ताक्षर अभियान के तहत जनता से सीधा संवाद करते हुये लोगों से मंहगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर कराये। पूर्व जिलाध्यक रीता पाठक ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार महिला आराक्षण बिल को लटका कर महिलाओं के साथ धोखा कर रही है। भाजपा के समर्थन के बावजूद बिल ना पास करा पाना। यूपीए सरकार से जनता इसका जबाब चाहती है। यु0मो0 सदस्य पुष्पासिंह चौहान ने कहा कि मंहगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुयीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com