अग्नि देव के कहर ने ग्राम मलवा को मलवा में बदला

Posted on 09 April 2010 by admin

अग्नि देव के कहर ने एक खुशहाल गॉव मलवा को दिनांक 6 अप्रैल के ताण्डव ने मलवे में बदल दिया। तहसील जयसिंहपुर थाना गोसाईगंज कायही गॉग वर्मा बाहुल्य हैं। पूर्णतया सम्पन्न गॉव ख्ॉडहर में नज़र आ रहा है। प्रशासन द्वारा दिनांक 7 अप्रैल को जिलाधिकारी एवं जयसिंहपुर विधायक की उपस्थित में प्रत्येक पीड़ित परिवार को पच्चीस सौ का चेक बितरित किया जो इस मंहगाई के दौर में उंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। 25 सौ रूप्यंमें एक छप्पर भी नही रखा जा सकता। करीब 50 लाखों रूप्ये से ज्यादा का नुकशान ग्राम मलवे में हो चुका है। गाय ,भैंस, बकरियॉ भी मर चुकी हैं। ग्राम वासी खुले आसमानउ के नीचे रहने को मजबूर हैं परन्तु प्रशासन चेक बॉट कर अपना फर्ज पूरा कर चुका है। इस क्षेत्र के लोगों ने जागरूकता का मिशाल कायम किया है। ग्राम पलिया महमूदपुर, बनमई, मूगर,डीहढग्गूपुर, भटमई और अगल- बगल के गावों के लोगों ने गेहूं, चावल, आलू, कपड़ा इकट्ठा करके मलवा गॉव  तक पहुंचाया है। आर्ट ऑफ लिविंग ने डाद्ध आर0 ए0 वर्मा के नेतृत्व में वस्त्रादि वितरित िेकया तथा नि:शुल्क चिकित्सा का जिम्मा लिया। ब्लाक प्रमुख कूरेभार सनद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह लगाातार ग्राम वासियों को अपने सहयोगियों के सहयोग से लंंगर व्यवस्था का जिम्मा लिया। वहीं पलिया पलिया इण्टर कालेज का विद्यालय परिवार धन इकटृठा कर 30 हजार रूप्येंक ा सहयोग रािश ग्राम वासियों को वितरित किया। वहीं समाजिक संस्थाऐ आगे आकर इस बिपदा की घड़ी में ग्राम वासियों को सहायता प्रदान कर रही हैं आज इस उजड़े चमन को देखकर बरबर ही जबॉ पर आ जाता है। कल जहॉ बस्ती थी खुिशयॉ, आज है मातम वहॉ। वक्त लाया था बहारे वक्त लाया ह ैखिजॉ

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in