देश के सबसे बड़े नक्सली हमले में मारे गये जवानों को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के सैकड़ों कार्यकत्ताZओं ने श्रद्धांजलि दी। आज दिनांक 7 अप्रैल को नगर कार्यालय कैसरबाग पर नगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई जिसमें केन्द्र की कमजोर यू0पी0ए0 सरकार की घोर निन्दा की गई।
नगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव ने मारे गये जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज यूपीए के शासनकाल में देश की सीमाएं असुरक्षित हैं। देश महंगाई और आतंकवाद से बुरी तरह से जूझ रहा है। केन्द्र सरकार के मन्त्री केवल कोरी बयानबाजी कर रहे हैं। गृहमन्त्री पी0 चिदंबरम देश के विफल गृहमन्त्री साबित हुए हैं। भाजपा के ही शासनकाल में देश शक्तिशाली बना था। श्रद्धांजलि सभा में नगर महामन्त्री मान सिंह, राजीव मिश्रा, अंजनी श्रीवास्तव, रामऔतार कनौजिया, विष्णु गर्ग, रीता पाठक, विजय लक्ष्मी, पुष्पा सिंह, गणेश कनौजिया, विजय गुप्ता, अशोक जायसवाल, मो0 रिजवान, बृजकिशोर द्विवेदी आदि ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
दूसरी ओर अमीनाबाद शिव मन्दिर पर विधायक विद्यासागर गुप्ता, प्रदीप भार्गव, राजीव मिश्रा, मान सिंह, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, अतुल अवस्थी, प्रभु जलाल, पद्मा पिल्लई, महेश साहू दद्दू, केदारनाथ बाजपेयी रिंकू सोनकर, शोभा राजपूत ने मोमबत्ती जलाकर नक्सली हमले में मारे गये जवानों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने यू0पी0ए0 सरकार से तत्काल नक्सलियों पर कार्यवाही करते हुए नक्सलवाद को रोकने की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com