छत्तीसगढ़ के दान्तेवाड़ा में 6 अपै्रल, 2010 को हुये नक्सली हमले में शहीद उत्तर प्रदेश के 42 सी0आर0पी0 एफ जवानों के शव आज जब चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे (अमौसी) पर आए तो वातावरण शोकाकुल हो उठा। नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री अखिलेश यादव, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चोैधरी ने अपनी श्र्रद्धान्जलि दी और शोक सन्तप्त परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की। शहीद जवानों में श्री अखिलेश यादव के गनर श्री जय सिंह का पुत्र सत्येन्द्र सिंह भी हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि आन्तरिक सुरक्षा और आतंकवाद भारत के लिए बड़ी चुनौती है। सरकार और जनता दोनों को इसके विरूद्ध खड़ा होना चाहिए। केन्द्रीय गृहमन्त्री को भी इस मुद्दे पर गम्भीरता से विचार कर बोलना चाहिए। नक्सलवाद का दमन ही एकमात्र उपाय नहीं, राजनैतिक स्तर पर भी उसका समाधान खोजा जाना चाहिए। नक्सली क्षेत्रों में शिक्षा और रोजगार के साथ विकास पर विशेष बल दिया जाना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने यू0पी0 में नक्सलवाद को बढ़ने नहीं दिया था। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष योजनाएं स्वीकृत की गई थीं। इसलिए श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमन्त्रित्व काल में प्रदेश में नक्सली हिंसा की घटनाएं नहीं हुई थी।
हवाई अड्डे पर शहीद जवानों को श्र्रद्धान्जलि देने के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव, महानगर अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला, किशन दादा सभासद, श्री देवेन्द्र सिंह, श्रीमती मुन्नी पाल, रमेश यादव, श्री दिनेश सिंह, गिरधारी लोधी, मो0 इशहाक, मो0 ऐबाद, श्रीमती लता बंसल, तारा चन्द यादव एवं मधुर अवस्थी भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com