थाना गोसाईगंज अन्तर्गत ग्राम मलवा निकट पलिया इण्टर कालेज गुण्ड पकाते समय 12बजकर 15 मि0 लगी आग से करीब 60 घर जलकर खाक हो गये। जिसमें पांच मवेिशयों के जलने से मृत्यु व एक व्यक्त के झुलसने के समाचार है। जीवन मृत्यु से जूझ रहा झुलसा व्यक्ति जिला चिकित्सालय में शय्या पर पड़ा है। आग की चपेट में आने से मरे पाचं भैस व गृहस्थी के स्वाहा होने से पचास लाख रूपये की सम्पत्ति क्षति होने का अनुमान है। विलम्ब से पहुंचे दमकल लगभग 1,30 घण्टे बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किन्तु असफल होने पर तीसरी दमकल अमेठी से व अम्बेडकर नगर से अग्नि शमन बुलाई गई तब लेकिन आग पर काबू नही पाया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार जिले भर में दर्जनो जगह लगी आग में लगभग सौ घर जलकर राख हो गये। अमेठी क्षेत्र ताला ग्राम सभा में 15 घर, पीथी पुर 02 घर, लखारा 04 घर, दत्ता मिश्र का पूरा 07 घर, टीकर मांफी धोएं 05घर, पीपर पुर थाना क्षेत्र सिण्ठी में 05 घर, जयसिंहपुर थाना क्षेत्र मलवा मेंं 60 घर जल कर राख होगये। उक्त मौके पर एडीएम प्रशासन, एसडीएम जयसिंहपुर, तहसीलदार जयसिहंपुर, एडिशनल एस0पी0, बीडीओ जयसिहंपुर एंव कूरेभार एसओ गोसाईंगंज सहित प्रशासनिक तबका मलवा गांव में मौजूद रहा। आग मे एक आदमी झुलस गया। चार गाय, एक बछड़ा, पाचं भैंस आग में जलकर मर गये। सूत्रों के द्वारा ज्ञात हुआ है कि आग शीतला प्रसाद रावत के घर से लगी। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी जयसिंहपुर के सन्तबक्श सिंह ने सरकार से प्रत्येक परिवार को 05-05 लाख रूपये देने की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com