भाकिमफा ने किया विकास भवन का घेराव

Posted on 03 April 2010 by admin

किसानों की समस्याओं कीे अनदेखी से किसान हुए आन्दोलित

rt-2सुलतानपुर 3 अप्रैल। भारतीय किसान मजदूर फाउन्डेशन राश्ट्रीय कार्यालय पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत के होने के अवसर पर आर्ट आफ लिविंग के गुरू श्री श्री रवि ‘ांकर  जी महराज  के िशश्य अनुपम तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया । समारोह का आयोजन राश्टीय अध्यक्ष हृदय राम चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । उद्घाटन के बाद तिकोनिया पार्क में किसान समस्याओं को लेकर पंचायत भी आयोजित हुई, जिसमे पुलिस प्रशासन, राजस्व, विकास, शिक्षा, पंचायत, विद्युत आदि समस्याओं सहित 11 विभागों से सम्बन्धित 20 पृश्ठीय 35 बिन्दुओं का मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।

rt-1कई महीनों से समस्याओं को लेकर आन्दोलनरत भाकिमफा संगठन की अधिकारियों से फरवरी माह में हुई वार्ता के बावजूद भी समस्याओं के निस्तारण को नज़र अन्दाज किए जाने के कारण पंचायत में आये किसानें के साथ विकास भवन के मुख्य द्वार पर बैठ गये। हालात उस समय बिगड़ गई जब किसानों की बात को लेकर उपजिलाधिकारी व सी ओ नगर विकास भवन के अन्दर  सम्बन्धित अधिकारी से मिलने जाने लगे तो विकास भवन के  अन्दर लगी भीड़ से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे की आवाज सुनाई दी । जिस पर किसान संगठन के मुखिया नाराज हो गये और  इस बात पर अड़ गये कि पहले प्रशासन के खिलाफ नारा लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हो। उक्त धरना प्रदशZन में किसान काफी आक्रोशित हो गये । अपर जिलाधिाकारी प्रशासन, उप जिलाधिाकारी सदर, अपर  पुलिस अधीक्षक पूवी,Z सीओ सिटी  नगर कोतवाल आदि किसी तरह वापस  को समझा बुझा कर तिकोनिया पार्क ले गये । शिकायत में मुख्य बिन्दु  जिला बेसिक अधिकारी द्वारा स्कूलो के भवन निर्माण में प्रयोग हो रहे घटिया सामग्री की जॉच कराये जाने एवं प्रेमा पित्न रमा कान्त रतापुर विकास खण्ड धनपतगंज जिनकी उम्र 40 वशZ है और वह वृद्धा पेन्शन का लाभ विभाग द्वारा दिया जा रहा है, जब कि वृद्धा पेन्शन की पात्रता वाले को पेन्शन नहीं दिया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in